अजमेर

शत-प्रतिशत हुए डिजिटल साइन, अब ‘चक्कर’ से मिलेगी निजात

जन्म, मृत्यु व विवाह के पंजीयन का मामला, पहचान पोर्टल से आवेदक निकाल सकेंगे प्रमाण पत्र

अजमेरDec 24, 2024 / 01:56 am

dinesh sharma

डिजिटल साइन। प्रतीकात्मक चित्र

ब्यावर नगर परिषद में पिछले 13 वर्ष में जितने भी जन्म, मृत्यु व विवाह के पंजीयन हुए उनके डिजिटल साइन का काम पूरा हो गया है। इनको ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे अब जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। इससे अब अनावश्यक रूप से नगर परिषद के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। सबसे अधिक सहूलियत उन लोगों को मिलेगी, जिनका पंजीयन तो ब्यावर नगर परिषद में हुआ लेकिन हाल में रोजगार या अन्य कारण से दूसरे शहरों या गांवों में निवास कर रहे हैं। उन्हें अब सारी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।

डिजिटल साइन का काम पूरा

नगर परिषद की जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन शाखा ने 1 जनवरी 2011 से लेकर अब तक जितने भी पंजीयन हुए हैं उन सब पर डिजिटल साइन का काम पूरा हो गया है। नगर परिषद में करीब एक लाख 288 आवेदन का पंजीयन होने के बाद डिजिटल साइन का काम पूरा कर दिया गया है। इनमें जन्म के 77700, मृत्यु के 15921 एवं विवाह के 6183 प्रमाण पत्र शामिल है। अब इनका पंजीयन हो गया है। यह ऑनलाइन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं।

यह मिलेगा फायदा

आवेदक अब अपने शहर या घर पर बैठकर ही प्रमाण पत्र निकाल सकेंगे। इसके लिए आवेदक को पहचान पोर्टल पर पंजीयन क्रमांक इन्द्राज करने होंगे। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने पर प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा। वो प्रमाण पत्र निकाल सकेंगे।

यह है डिजिटल साइन

डिजिटल साइन का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल रूप में किया गया हस्ताक्षर। यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया है, जिसमें एक व्यक्ति की पहचान और अधिकार की पुष्टि की जाती है। यह डिजिटल रूप में किसी दस्तावेज़ या संदेश पर हस्ताक्षर करने के समान है। डिजिटल साइन की विशेषताएं हैं कि यह इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणीकरण है। जिस पर डिजिटल हस्ताक्षर हैं, जो कि पहचान और अधिकार की पुष्टि होने के साथ ही सुरक्षित और प्रमाणित है।
शहरी क्षेत्र में पंजीकरण िस्थति

जन्म मृत्यु विवाह कुल

77779 15930 6184 100289

पंजीयन के तहत इनके हुए डिजिटल हस्ताक्षर

जन्म मृत्यु विवाह कुल

77700 15921 6183 100288

इनका कहना है…
वर्ष 2011 से अब तक जन्म, मृत्यु, विवाह के जितने पंजीयन हुए। उनके डिजिटल साइन का कार्य पूरा हो गया है। अब जन्म, मृत्यु व विवाह के पंजीयन संबंधी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा अगर किसी को प्रमाण पत्र निकालने होंगे तो भी ऑनलाइन निकलवा सकेंगे। इससे उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
दमयंती जयपाल, रजिस्टार, जन्म-मृत्यु एवं प्रशासनिक अधिकारी, नगर परिषद

Hindi News / Ajmer / शत-प्रतिशत हुए डिजिटल साइन, अब ‘चक्कर’ से मिलेगी निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.