अजमेर

29 दिन में विद्युत उपभोक्ताओं से हुई 100 करोड़ की वसूली

अजमेर डिस्कॉम :
बकाया वसूली के लिए सैकड़ों अभियंताओं को उतारा मैदान में
मार्च में 300 करोड़ का लक्ष्य

अजमेरMar 04, 2020 / 07:48 pm

bhupendra singh

Ajmer Discom:

अजमेर. राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में निगम ajmer discom के सैकड़ों अभियंताओं onsumers ने 11 जिलों में 100 करोड़ crore से ज्यादा की अतिरिक्त राशि की वसूली recovered की। यह राशि नियमित बिल के अलावा बकाया चल रही राशि में से वसूली गई है। निगम मार्च में 300 करोड़ रुपए वसूलने के लक्ष्य के साथ मैदान में है, अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि निगम ने इस चालू वर्ष में 102 प्रतिशत राजस्व और 15 प्रतिशत से कम छीजत का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि फरवरी में नागौर ने सबसे ज्यादा 22 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। इसी तरह सीकर ने 12 करोड़, झुंझनु ने 10 करोड़,भीलवाड़ा ने 10 करोड़, अजमेर जिला सर्किल ने 8 करोड़,अजमेर सिटी सर्किल ने 3 करोड़,बांसवाड़ा सर्किल ने 1.5 करोड़, डूंगरपुर सर्किल ने 3.5 चित्तौरगढ़ ने 9,प्रतापगढ़ ने 2.5 एराजसमन्द ने 9 तथा उदयपुर ने 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व वसूला है।
12 उपखंडों की प्रगति 100 प्रतिशत से ज्यादा

भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के पीसांगन,मसूदा,जवाजा,किशनगढ,बुहाना, खेतड़ी नगर,दांता रामगढ़,खाचरियावास,थोई, बिछीवाड़ा,चीतरी और गिलूंड ऐसे उपखंड हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी तरह 32 उपखडों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा तथा 54 उपखडों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया है।
सरकारी विभागों से भी होगी वसूली
प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी विभागों में बकाया राशि की वसूली के लिए काम करें। अधिकारी अपने जिलों में जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी,बीडीओ एवं विभिन्न विभागों के मुखियाओं से सम्पर्क कर बकाया राशि की वसूली करें।
read more :सरकार ने चीन जाने वाली डाक की बुकिंग पर लगाई रोक

Hindi News / Ajmer / 29 दिन में विद्युत उपभोक्ताओं से हुई 100 करोड़ की वसूली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.