अजमेर

नगर निगम ने निर्धारित किए खसरे, पट्टे मिलना होगा सुगम

प्रशासन शहरों के संग अभियान: वार्ड 1 से 20 के क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत
प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 20 वार्डों में लोगों को पट्टे मिलने की राह आसान हो गई है। निगम की ओर से वार्ड 1 से 20 में खसरों का निर्धारण किया गया है।

अजमेरDec 04, 2022 / 12:56 am

Dilip

गर निगम ने निर्धारित किए खसरे, पट्टे मिलना होगा सुगम

अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगर निगम की ओर से शहर के 20 वार्डों में लोगों को पट्टे मिलने की राह आसान हो गई है। निगम की ओर से वार्ड 1 से 20 में खसरों का निर्धारण किया गया है। इन खसरों में धारा 69-क में पट्टे दिए जाएंगे। 183 खसरों का चयन किया है। कोटड़ा क्षेत्र सहित कई वार्डों में नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के खसरे हैं। आवेदकों को खसरों की जानकारी नहीं होने के कारण कई ऐसे लोगों ने भी आवेदन कर दिया जिनका खसरा एडीए के क्षेत्र में आता है। निगम कर्मचारी उन्हें ठीक से जवाब भी नहीं देते। कई चक्कर लगाने के बाद उन्हें खसरा एडीए का होने का पता चला। इसके चलते आवेदकों को काफी दिक्कतें होती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए गत दिनों निगम की ओर से सर्वे कराया जाकर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले खसरों की सूची बनाई गई है। ताकि इन खसरों के निवासी ही निगम में आवेदन कर सकें।
कई वार्डों में काफी दिक्कत
कोटड़ा क्षेत्र में करीब चार वार्ड आते हैं। इनके आवेदक सर्वाधिक परेशान हैं। लोगों को आवेदन किए छह महीने बीतने के बाद भी पट्टे नहीं मिले। लोग एडीए में आवेदन करते हैं तो निगम में आवेदन करने को कहा जाता है। वहीं निगम में आवेदन करने पर एडीए जाने को कहते हैं। यह समस्या वार्ड 53, 54 सहित शहर के कई वार्डों में है।
वार्डों में कई खसरे ऐसे हैं जहां आबादी है लेकिन वे योजना का भाग भी नहीं है। जिला प्रशासन को कार्रवाई करते हुए ऐसे खसरों को निगम को हस्तांतरित करना चाहिए। ताकि लोगों को पट्टे मिल सके। क्योंकि एडीए के स्तर पर पट्टों के क्षेत्र में काफी ढिलाई बरती जा रही है।
ज्ञान सारस्वत, पार्षद वार्ड 4
वार्डवार निगम में यह खसरे
वार्ड 1 ग्राम नोसर 677,608, 545/896, 608, 653/921, 776, /1040
वार्ड 2 कोटड़ा 86/1559, 1671, 889/1672, 893, 894/1487 211/1419, 229, 456/1374, 465/1373, 481, 900/1803, 837, 838,728
वार्ड 3 अजमेर थोक तेलियान 857, 860, 862, 870, 879, 880, 890, 1404, 1407, 1411
वार्ड 4 थोक तेलियान 895, 897, 898, 900, 901, 902, 903, 905, 906, 907, 1271, 1274, 1275, 1276, 1277, 1285, 1288, 1290, 1292, 1298, 1299, 1308, 1313, 1315, 1316, 1317, 1318, 132 1329, 1331, 1333, 1336, 1338, 1351
वार्ड 5 थोक तेलियान 1490, 1503, 1506, 1507, 1508, 1509, 1520, 1521, 1558, 1559, 1561, 1569, 1571, 1572, 1576, 1601, 1606, 1607, 1609, 1617, 1623, 1660, 1673, 1686, 1687, 168 1691, 1692, 1693, 1695, 1696, 1697, 1704, 1706, 1708, 1710
, वार्ड 6 अजमेर थोक तेलियान 1551
वार्ड 7 अजमेर थोक तेलियान 1916
वार्ड 8 अजमेर थोक तेलियान 1923, 1926, 1931 1932
वार्ड 9 अजमेर थोक तेलियान 1888, 1903, 1913, 1915, 1916, 1923, 1926, 1931
वार्ड 10 अजमेर थोक मालियान 4470
वार्ड 11 थोक मलियान 4470, 4624
वार्ड 12 थोक मालियान 4660, 4690, 4691, 4648, 4653, 4630, 4636
वार्ड 13 थोक मालियान 4470, 4624
वार्ड 14-15 थोक मालियान 4470
वार्ड 16 4504, 4506, 4507, 4509, 4511, 4514, 4521, 4523, 4526, 4532, 4534, 4536
4538, 4540
वार्ड 17 थोक मालियान 4470, 4560, 4565
वार्ड 18 थोक मालियान 4563, 4565
वार्ड 19 थोक मालियान 4658, 4671, 4682, 4685, 4689, 4690, 4691
वार्ड 20 थोक मालियान 4532, 4534, 4536, 4538, 4540, 4544, 4546, 4548, 4560, 4563, 4676, 4682, 4685, 4689, 4690, 4691, 4696

Hindi News / Ajmer / नगर निगम ने निर्धारित किए खसरे, पट्टे मिलना होगा सुगम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.