पुलिस सूत्रों के तहत शान कुरैशी ने दो साल पहले इमरान कुरैशी और उसके भाई फुरकान कुरैशी का सेवालिया गांव में रहने वाले संबंधी की बेटियों से निकाह कराया था। दोनों भाईयों का अपनी पत्नियों के साथ झगड़ा चल रहा था। उनमें बन नहीं रही थी। ऐसे में शान कुरैशी तलाक के लिए 10 लाख पैसों की मांग करके इमरान को परेशान कर रहा था।