पकड़े गए आरोपी का नाम अजय पासी है। यह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के लहेरपुर का रहने वाला है। फिलहाल विट्ठलापुर जीआईडीसी में टीन के शेड में रहता है। एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है।एफआईआर के तहत 14 दिसंबर की देर रात को खाने की बात को लेकर अजय कुमार का झगड़ा पड़ोस के टीन शेड में रहने वाले संदीप कुमार के साथ हो गया। संदीप कुमार उत्तरप्रदेश के खेरी जिलेे के मूसेपुर खुर्द का रहने वाला था।
दोनों एक साथ करते थे काम
दोनों साथ में साइट पर काम करते थे और पास-पास में बने टीन शेड में रहते थे। इस दौरान अजय कुमार ने किसी वस्तु से संदीप कुमार के गले पर वार कर दिया, जिससे उसे खून निकलने लगा। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे कडी के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मूसुपर खुर्द निवासी बलराम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी अजय कुमार को धर दबोचा है। मृतक संदीप कुमार को तीन महीने का बेटा, पत्नी और दादी है। जो गांव में रहते हैं।