अहमदाबाद

खाने की बात पर हुए झगड़े में श्रमिक की हत्या

विट्ठलापुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

अहमदाबादDec 16, 2024 / 10:36 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद जिले की मांडल तहसील की विट्ठलापुर जीआईडीसी में जापानीज पार्क के पीछे टीन के शेड में शनिवार देर रात खाने की बात पर हुए झगड़े में एक श्रमिक की हत्या कर दी गई। विट्ठलापुर पुलिस ने इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी का नाम अजय पासी है। यह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के लहेरपुर का रहने वाला है। फिलहाल विट्ठलापुर जीआईडीसी में टीन के शेड में रहता है। एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है।एफआईआर के तहत 14 दिसंबर की देर रात को खाने की बात को लेकर अजय कुमार का झगड़ा पड़ोस के टीन शेड में रहने वाले संदीप कुमार के साथ हो गया। संदीप कुमार उत्तरप्रदेश के खेरी जिलेे के मूसेपुर खुर्द का रहने वाला था।

दोनों एक साथ करते थे काम

दोनों साथ में साइट पर काम करते थे और पास-पास में बने टीन शेड में रहते थे। इस दौरान अजय कुमार ने किसी वस्तु से संदीप कुमार के गले पर वार कर दिया, जिससे उसे खून निकलने लगा। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे कडी के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मूसुपर खुर्द निवासी बलराम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी अजय कुमार को धर दबोचा है। मृतक संदीप कुमार को तीन महीने का बेटा, पत्नी और दादी है। जो गांव में रहते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / खाने की बात पर हुए झगड़े में श्रमिक की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.