व्हाली दिकरी योजना और महिला स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों को सहायता का वितरण
पालनपुर. सांसद परबत भाई पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कटिबद्ध है। महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उक्त विचार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को पालनपुर शहर के टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। सांसद पटेल के अनुसार सरकार के लिए दिकरा और दिकरी(लड़का और लड़की) सभी एक समान हैं। यहां पर उन्होंने व्हाली दिकरी योजना और महिला स्वावलंबन योजना के लाभार्थी महिलाओं को बेबीकिट और सहायता राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि एक दिकरी मायका, मौसाण और ससुराल जैसे तीन घरों को चलाती है। महिलाओं के बिना सृष्टि का सर्जन नहीं हो सकता है।
इसलिए सरकार इनके सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। लड़कियां तीनों घरों को रोशन करने को लेकर और सभी की चिंता करती रहती हैं। वही एक पुत्र से ऐसी जिम्मेदारी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। समाज में लोग ऐसे लोगों को देखकर व्यंग करते रहते हैं जिसके घर में कोई लड़का नहीं हो। हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा।
कार्यक्रम में पालनपुर नगरपलिका की अध्यक्ष हेतलबेन रावल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी लोगों को शुभेच्छा दी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं को विशेष स्थान दिया गया है। ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता’ देश की पहचान है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, वडगाम तहसील पंचायत के अध्यक्ष परथी भाई गोल जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक आर .आई .शेख सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।