scriptअहमदाबाद के कई इलाकों में पानी भरा | Water in many areas of Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के कई इलाकों में पानी भरा

शहर में शुक्रवार देर रात शुरु हुई बारिश शनिवार को दिन भर रूक-रूक कर लगातार होती रही। मानसून की

अहमदाबादJul 02, 2017 / 10:00 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।शहर में शुक्रवार देर रात शुरु हुई बारिश शनिवार को दिन भर रूक-रूक कर लगातार होती रही। मानसून की पहली बारिश में ही शहर के कई निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। बीते 24 घंटे में शहर में 3.85 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

उधर बारिश के चलते साबरमती नदी में बढ़े पानी के प्रवाह को देखते हुए वासणा बैरेज के दो दरवाजे 2 फीट तक खोल दिए गए हैं। साबरमती रिवरफ्रंट में पानी का स्तर बनाए रखने के लिए यह दरवाजे एहतियातन खोले गए।

कई जगहों पर घुटने तक पानी देखने को मिला। सरसपुर, बापूनगर, रखियाल, हाटकेश्वर, वस्त्रापुर, पंचवटी, दूधेश्वर, शिवरंजनी, पालडी, मणिनगर के अलावा पूर्वी इलाकों, में जगह-जगह पानी भर गया। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया। इससे शहर में पहली बारिश ने ही मनपा की पोल खोल दी है।

अहमदाबाद महानगरपालिका के मुख्य कंट्रोल रूम के मुताबिक शहर में शनिवार को शहर में 3.85 इंच बारिश हुई। सबसे ज्यादा 114.50 मिलीमीटर बारिश शहर के मध्य जोन में हुई वहीं उत्तर जोन, दक्षिण जोन, पूर्वी जोन में भी 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पश्चिम जोन में 92.38 तथा नए पश्चिम जोन में 72 मिलीमीटर बारिश हुई। वासणा बैरेज में जल स्तर 132 फीट देखा गया था जो खतरे के निशान से चार फीट कम था।

 पानी की आवक से शुक्रवार रात जल स्तर 133 फीट तक पहुंच गया था। इस कारण सुबह बासणा बैरेज के दो दरवाजे 2 फीट तक तथा एक दरवाजा एक फीट तक खोला गया था। फिर बाद में शाम चार बजे तक एक फीट तक खोले गए दरवाजे को बंद कर दिया गया।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद के कई इलाकों में पानी भरा

ट्रेंडिंग वीडियो