वडोदरा. शहर में बुधवार को भारी बारिश हुई। करीब छह घंटे में 17 इंच बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। तेज बारिश के चलते विश्वामित्री नदी खतरे के निशान के निकट पहुंच गई। निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए गए।
शहर के एमजी रोड, मांडवी-गेंडीगेट रोड, वाड़ी टावर, पाणीगेट रोड, रावपुरा, दांडिया बाजार रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर पानी भर गया। सयाजीगंज एवं अल्कापुरी को जोडऩे वाला रेलवे नाले में पानी भरने के कारण यातायात बाधित हो गया। ऐसे में वाहन चालकों को अन्य मार्गों से गुजरना पड़ा।
शहर के रेसकोर्स चकली सर्कल के पास पेड़ गिरने के कारण तीन राहगीर जख्मी हो गए। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने रोड से पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू कराया। इसके अलावा, अनेक क्षेत्रों में शॉर्टसर्किट के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही।
घरों में घुसा पानी
वडोदरा के गोत्री क्षेत्र में टीबी हॉस्पिटल के सामने लक्ष्मीदास नगर-२, रुपल पार्क, नवनाथ नगर सहित विभिन्न सोसायटियों में रोड पर भरा पानी घरों में घुस गया। बरसाती पानी से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने घरों के बाहर पाल बना रखी थी, लेकिन तेज बारिश के कारण पाल भी टूट गई। इस कारण पानी घरों में घुस गया।