वैलेंटाइन डे
•Feb 14, 2023 / 01:02 am•
Ram brajesh pal
आखिरकार प्रेमी युगलों का इंतजार खत्म हो गया है। वह दिन आ ही गया, जिसका सालभर प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज केवल अविवाहित प्रेमी जोड़े ही नहीं, नव विवाहित कपल भी प्रेम के इस दिन को खास अंदाज में मनाते हैं. वैलेंटाइन -डे को लेकर बाजार भी पूरी तरह सजकर तैयार हैं. तो आप भी खरीदिए अपनी वैलेंटाइन के लिए उपहार... ।
प्यार के इस खास दिन 14 फरवरी को यादगार बनाने के लिए शहर के होटल-मॉल और रेस्टोरेंट्स सजधज कर तैयार हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार है जब बाजार और होटल-मॉल्स के लिए किसी तरह की पाबंदिया नहीं है. ऐसे में यह दिन और भी खास होने वाला है.
वैलेंटाइन के लएि लिए शहर का बाजार तैयार है। शहर में गिफ्ट की दुकानों, फूल बाजार में इसके लिए तैयारी की जा रही है। कई जगहों पर रोड पर भी डेडी बीयर व अन्य उपहार की दुकानें सजी हैं। उन पर लोग अपने परिजन व करीबी के लिए उपहार खरीद रहे हैं। शहर के बहेरामपुरा इलाके में एक रोड पर लगी दुकान से परिजन के लिए उपहार खरीदते युवा। वहीं जमालपुर स्थित फूल बाजार में तैयार किए जा रहे गुलदस्ता व बुके।
Hindi News / Photo Gallery / Ahmedabad / वैलेंटाइन डे… आप भी अपनी प्रेमिका के लिए खरीदिए उपहार, बाजार तैयार