bell-icon-header
अहमदाबाद

वडोदरा : इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा निकाली

वडोदरा में ३८वीं रथयात्रा

अहमदाबादJul 05, 2019 / 04:24 pm

Gyan Prakash Sharma

वडोदरा : इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा निकाली

वडोदरा. ‘हरे रामा..हरे कृष्णा’ के उद्घोष व भजन-कीर्तन के साथ भगवान जगन्नाथ की ३८वीं रथयात्रा निकाली गई। परम्परागत रूप से महापौर डॉ. जिगीशाबेन सेठ ने पहिन्द विधि कर रथयात्रा का प्रारंभ कराया।
शहर के गोत्री स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा स्टेशन रोड से शुरू हुई। इस मौके पर महापौर के साथ-साथ इस्कॉन गुजरात के अध्यक्ष जशोमतिनंदन दास, दीनबंधु दास, वल्लभ विद्यानगर इस्कॉन के अध्यक्ष सचिदानंद दास, वडोदरा इस्कॉन के उपाध्यक्ष नित्यानंदराम दास उपस्थित रहे।
आभूषणों से सुसज्जित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं दाऊ बलराम की प्रतिमा को रथ में विराजमान किया गया। दोपहर को शुरू की गई रथयात्रा का आगे घोड़े पर सवार भारत माता की आकृति, घोड़ा-गाड़ी, ऊंट गाड़ी, विभिन्न वेशभूषा में सुसज्जित भगवानों की वेशभूषा में शामिल बालकों ने आकर्षण जमाया। मच्छीपीठ में मुस्लिम समाज की ओर से रथयात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा, अमदावादी पोल, न्याय मंदिर, राज महल रोड सहित मार्ग पर युवक मंडल व अग्रणियों ने स्वागत किया।

रोबो रथ में भगवान का नगर भ्रमण
वडोदरा. शहर में महात्मा गांधी यूथ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने रोबो रथ तैयार किया,जिसमें भगवान जगन्नाथ को विराजमान करके नगरभ्रमण कराया। रोबो रथ वैसे तो रोबो कार है, लेकिन रथयात्रा के लिए उसे रथ का स्वरूप दिया गया। रोबो रथ में लगे सर्किट में ब्लूटूथ लगाया गया, जिसे मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है। इस रथ में विज्ञान व संस्कृति का समन्वय देखाई दिया।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा : इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा निकाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.