अहमदाबाद

वडोदरा वकील मंडल का चुनाव २१ को

४६ प्रत्याशी मैदान में

अहमदाबादDec 09, 2018 / 04:06 pm

Gyan Prakash Sharma

वडोदरा वकील मंडल का चुनाव २१ को

वडोदरा. वडोदरा वकील मंडल के चुनाव २१ दिसम्बर को नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स में होगा। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल ४६ प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुनाव में कुल ४७ प्रत्याशी ने नामांकन भरे थे, जिनमें वकील संग्रामसिंह चौहान ने लायब्रेरी सचिव व कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो नामांकन भरे थे। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को वकील संग्रामसिंह ने कोषाध्यक्ष पद का नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में अब ४६ प्रत्याशी मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष के पद के लिए अब नेहल सुतरिया व कंचनभाई चौहान के बीच मुकाबला होगा।
इसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी, उपाध्यक्ष के लिए पांच, महासचिव के लिए चार, संयुक्त सचिव के लिए चार, मैनेजिंग कमेटी के लिए २२ व महिला रिजर्व के लिए चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

गत वर्ष भी ४६ ही प्रत्याशी थे :
चुनाव आयुक्त डी. आर. हरिभक्ति के अनुसार कोषाध्यक्ष व लायब्रेरी सचिव के पद के लिए एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन भरे थे। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन उन्होंने कोषाध्यक्ष पद का नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार अब ४६ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गत वर्ष भी वकील मंडल के चुना में ४६ ही प्रत्याशी थे।

गिरनार आरोहण-अवरोहण स्पर्धा ६ जनवरी को
जूनागढ. गुजरात के माउंट गिरनार पर्वत पर आरोहण-अवरोहण स्पर्धा ६ जनवरी को आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में भाग लेना चाहते स्पर्धक अपने आवेदन २६ दिसम्बर तक खेल-कूद कार्यालय में पहुंचा सकते हैं।
राज्य सरकार के युवक सेवा एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय इस स्पर्धा में महिला एवं पुरुषों के दो-दो विभाग होते हैं, जिनमें जूनियर वर्ग में में १४ से १८ वर्ष के स्पर्धक व सीनियर वर्ग में १९ से ३५ वर्ष के स्पर्धक भाग ले सकेंगे।
पुरुषों की स्पर्धा गिरनार तलहटी से अंबाजी मंदिर तक (५००० सीढिय़ां) होती है, जबकि महिला वर्ग की स्पर्धा गिरनार तलहटी से शुरू होकर माली परब (२२०० सीढिय़ां) पर पूरी हो जाती है। पुरुष वर्ग की स्पर्धा का समय दो घंटा एवं महिला वर्ग की स्पर्धा का समय एक घंटे १५ मिनट का रहेगा।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा वकील मंडल का चुनाव २१ को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.