वडोदरा. वडोदरा शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवीण स्वामी व कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के बीच अनोखा संबंध था। प्रवीण ने सोशल मीडिया पर केवल मात्र अहमद पटेल के जीवन के यादगार प्रसंगों व उनके सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यों की जानकारी से संबंधित 3 हजार से अधिक पोस्ट की।
सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रवीण ने अपने नाम से एक एकाउंट शुरू किया लेकिन, अपनी वाहवाही या कार्यक्रमों से संबंधित पोस्ट करने के बजाए वे अहमद पटेल से संबंधित जानकारी पोस्ट करते रहे।
अहमद पटेल के बचपन की यादों के फोटोग्राफ, राजनीतिक गुरु माने जाने वाले हरिसिंह महीडा, इंदिरा गांधी के अलावा फिल्मी कलाकारों, हिन्दू समाज के संतों के साथ अहमद पटेल के फोटोग्राफ भी प्रवीण ने पोस्ट किए।
सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रवीण ने अपने नाम से एक एकाउंट शुरू किया लेकिन, अपनी वाहवाही या कार्यक्रमों से संबंधित पोस्ट करने के बजाए वे अहमद पटेल से संबंधित जानकारी पोस्ट करते रहे।
अहमद पटेल के बचपन की यादों के फोटोग्राफ, राजनीतिक गुरु माने जाने वाले हरिसिंह महीडा, इंदिरा गांधी के अलावा फिल्मी कलाकारों, हिन्दू समाज के संतों के साथ अहमद पटेल के फोटोग्राफ भी प्रवीण ने पोस्ट किए।
अखबारों में प्रकाशित परेशानियों की खबरें भी देते थे अहमद को
अहमद पटेल से प्रवीण का सीधा संपर्क था। वे प्रतिदिन अखबारों में प्रजा को होने वाली परेशानियों के संबंध में प्रकाशित खबरों व अन्य जानकारियों को एकत्र कर अहमद पटेल तक पहुंचाते थे। इसके अलावा वे अहमद पटेल के जीवन की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने केे लिए भरूच जिले में स्थित गांव सहित अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस के पुराने अग्रणियों से संपर्क कर जानकारी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे।
अहमद पटेल से प्रवीण का सीधा संपर्क था। वे प्रतिदिन अखबारों में प्रजा को होने वाली परेशानियों के संबंध में प्रकाशित खबरों व अन्य जानकारियों को एकत्र कर अहमद पटेल तक पहुंचाते थे। इसके अलावा वे अहमद पटेल के जीवन की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने केे लिए भरूच जिले में स्थित गांव सहित अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस के पुराने अग्रणियों से संपर्क कर जानकारी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे।
तीन महीनों में सीडी तैयार कर पहुंचाते थे दिल्ली सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली जानकारी की प्रत्येक तीन महीनों में सीडी तैयार कर प्रवीण वह सीडी दिल्ली में अहमद पटेल से मुलाकात कर सीडी सौंपते थे। दिवंगत अहमद पटेल को शब्दांजलि देते हुए प्रवीण ने जानकारी दी कि जब वे पत्नी के साथ अहमद पटेल से मुलाकात करने गए, तब उनके घर आने का वादा किया था लेकिन, आ नहीं सके।