गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने गुजरात पुलिस की इमारतों के बिजली बिल को ज्यादा से ज्यादा कम करने की दिशा में यह पहल की गई है। इस दिशा में प्रभावी कार्य हो इसके लिए ऊर्जा विभाग की मदद से यह कार्य करने का निर्णय किया है। राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य इमारतों की छतों पर ऊर्जा विभाग की मदद से सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे।
इस योजना की शुरूआत गांधीनगर में स्थित गुजरात पुलिस भवन (डीजीपी कार्यालय) एवं गांधीनगर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अन्य बैरेक तथा गुजरात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सहित की 12 इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाते हुए की है। इन 12 इमारतों में 237 किलो वॉट क्षमता की सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल की गई है। इसके साथ राज्य के कई अन्य जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
इस निर्णय के चलते गुजरात पुलिस की इमारतों के बिजली बिल पर होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च में गिरावट आएगी और बड़ी राशि बचेगी। इसके साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।