अहमदाबाद

अनूठी पहलः गुजरात में सभी पुलिस इमारतों की छत पर लगेंगे सोलर पैनल, बिजली बिल की होगी बचत

गांधीनगर पुलिस भवन,एसपी कार्यालय सहित 12 इमारतों में 237 किलोवॉट की सोलर रूफटॉप क्षमता इंस्टॉल

अहमदाबादOct 28, 2024 / 10:48 pm

nagendra singh rathore

गुजरात में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के साथ अपराध को काबू में रखने वाली गुजरात पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गुजरात में पुलिस विभाग की सभी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का निर्णय किया है। इससे जहां एक ओर बिजली बिल की बचत होगी वहीं पर्यावरण भी बेहतर बनेगा।
गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने गुजरात पुलिस की इमारतों के बिजली बिल को ज्यादा से ज्यादा कम करने की दिशा में यह पहल की गई है। इस दिशा में प्रभावी कार्य हो इसके लिए ऊर्जा विभाग की मदद से यह कार्य करने का निर्णय किया है। राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य इमारतों की छतों पर ऊर्जा विभाग की मदद से सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे।
इस योजना की शुरूआत गांधीनगर में स्थित गुजरात पुलिस भवन (डीजीपी कार्यालय) एवं गांधीनगर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अन्य बैरेक तथा गुजरात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सहित की 12 इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाते हुए की है। इन 12 इमारतों में 237 किलो वॉट क्षमता की सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल की गई है। इसके साथ राज्य के कई अन्य जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
इस निर्णय के चलते गुजरात पुलिस की इमारतों के बिजली बिल पर होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च में गिरावट आएगी और बड़ी राशि बचेगी। इसके साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।

पुलिस भवन में प्लास्टिक बोतलें क्रश करने को लगाई मशीन

गुजरात पुलिस ने सौर ऊर्जा के जरिए बिजली बिल की बचत करने के साथ प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भी पहल की है। इसके तहत गुजरात पुलिस भवन (डीजीपी कार्यालय) में प्लास्टिक की बोतल को क्रश करने की मशीन लगाई है। इससे भवन में उपयोग में ली जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों के कूड़े का बेहतर तरीके से निपटारा हो सकेगा।

Hindi News / Ahmedabad / अनूठी पहलः गुजरात में सभी पुलिस इमारतों की छत पर लगेंगे सोलर पैनल, बिजली बिल की होगी बचत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.