सीएम, डिप्टी सीएम भी बने हैं पेज प्रमुख
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी पेज प्रमुख बन चुके हैं। सीएम रूपाणी राजकोट विधानसभा के वार्ड नंबर १० के बूथ नंबर 2 के पेज नंबर 22 के पन्ना प्रमुख बने हंै। उन्होंने इसके लिए अपनी पेज कमेटी भी बनाई है। जबकि डिप्टी सीएम नितिन पटेल महेसाणा के कडी विधानसभा सीट के कडी वार्ड के बूथ नंबर 121 के पेज नंबर ३९के पेज प्रमुख बन चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कमलम में हुई प्रदेश भाजपा की चिंतिन शिविर के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम को भी पन्ना प्रमुख का पहचान पत्र सौंपा।
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी पेज प्रमुख बन चुके हैं। सीएम रूपाणी राजकोट विधानसभा के वार्ड नंबर १० के बूथ नंबर 2 के पेज नंबर 22 के पन्ना प्रमुख बने हंै। उन्होंने इसके लिए अपनी पेज कमेटी भी बनाई है। जबकि डिप्टी सीएम नितिन पटेल महेसाणा के कडी विधानसभा सीट के कडी वार्ड के बूथ नंबर 121 के पेज नंबर ३९के पेज प्रमुख बन चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कमलम में हुई प्रदेश भाजपा की चिंतिन शिविर के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम को भी पन्ना प्रमुख का पहचान पत्र सौंपा।