अहमदाबाद

सेंधमारी के आरोप में दो गिरफ्तार

एलईडी टीवी व मोबाइल बरामद

अहमदाबादDec 09, 2018 / 04:19 pm

Gyan Prakash Sharma

सेंधमारी के आरोप में दो गिरफ्तार

वडोदरा. शहर में सेंधमारी के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।
मकरपुरा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में फतेगंज में पंड्या ब्रिज के नीचे निवासी गोपाल वाघेला एवं अहमदाबाद में वैष्णोदेवी सर्कल के निकट निवासी राजेश सोलंकी शामिल हैं। गोपाल मूलरूप से महेसाणा जिले की विसनगर तहसील के तरप गांव निवासी है, जबकि राजेश मूलरूप से पाटण जिले के कोसा गांव का रहने वाला है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम पुलिस थाने की सीमा में गश्त में थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे दोनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें चोरी की एलईडी टीवी व मोबाइल मिला।
 

जामनगर जेल मे कथित स्टिंग ऑपरेशन!, गृहराज्य मंत्री से शिकायत

जामनगर. जामनगर जेल चल रहे कथित भ्रष्टाचार के स्टिंग ऑपरेशन का मामला सामने आया है। कैदी की माता ने गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा को सीडी के साथ शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया है कि जेल में कैदियों से रुपए मांगे जाते हैं। इतना ही नहीं, अपितु रुपए नहीं देने पर कैदियों के साथ मारपीट एवं उन्हें गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया जाता।
जामनगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी हितेश बांभणिया की माता मंजूबेन ने वकील की सलाह के बाद गृह राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक को जेल में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ स्टिंग ऑपरेशन की सीडी के साथ शिकायत की है।
माता का आरोप है कि हितेश हत्या के मामले में जेल में होने से उसे परेशान किया जाता था और बार-बार रुपए मांगे जाते थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आते समय हितेश माता से रुपए मांगता था। माता ने करीब ६० हजार रुपए हितेश को दिए थे। बार-बार रुपए मांगने से परेशान हितेश की माता ने वकील की सलाह के बाद शिकायत की है।
मंजूबेन के अनुसार हितेश पेरोल पर घर आया तो उसने कथित स्टिंग ऑपरेशन की सीडी माता मंजूबेन को दी थी। मंजूबेन का आरोप है कि जेल में पांच व्यक्तियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चल रहा है। बैरेक में पान, मसाले व सिगरेट की सुविधा के लिए रुपए मांगते हैं। यह सब रुपए टिफिनवाले व्यक्तियों की ओर से कैदियों के अभिभावकों से लिए जाते हैं। इसके अलावा, रुपए नहीं देने वाले कैदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन भी नहीं दिया जाता है।

आरोप निराधार : जेल अधीक्षक
जामनगर जेल अधीक्षक वी.पी. गोहिल ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि हितेश बांभणिया कुख्यात आरोपी है। दूसरी बार हत्या के मामले में जेल पहुंचा है। फिलहाल पेरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया है। जेल प्रशासन को दवाब में लाने के लिए यह आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें सच्चाई नहीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में मुझे शिकायत या सीडी नहीं मिली हैै। मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / सेंधमारी के आरोप में दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.