18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को पकड़ा

गुजरात एटीएस ने नडियाद से दबोचा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में कर रहे थे मजदूरी

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat ATS

Ahmedabad. पंजाब के अमृतसर जिले में 9 मार्च को हुई एक हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों की गुजरात से गिरफ्तारी हुई है।

Gujarat आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ने इन दो आरोपियों को नडियाद से पकड़ा। ये दोनों ही नडियाद में चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में मजदूरी का काम कर रहे थे।पकड़े गए आरोपियों में बिक्रमजीत सिंह निरवीर सिंह उर्फ बिक्का और बिक्रमजीत सिंह अमरजीत सिंह शामिल हैं। ये दोनों हत्या के बाद से फरार थे। इनके गुजरात में होने की बात सामने आने पर पंजाब पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क किया।

इस संबंध में गुजरात एटीएस ने आगे की जांच की तो इन दोनों आरोपियों की लोकेशन नडियाद में मिली। यहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में ये मजदूरी कर रहे थे। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट श्रमिक कोलोनी में रहते थे। जिससे एटीएस की टीम ने वहां पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में हत्या का आरोप कबूला

एटीएस के अनुसार आरोपियों को हिरासत में लेकर की गई प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने मुख्य आरोपी शरनजीत सिंह और विश्वंभर के साथ मिलकर अमृतसर के महेता थाना इलाके में तिम्मोतवाल में हत्या के प्रयास मामले में लिप्त होने का आरोप कबूला है। इसके अलावा इसी थाना इलाके के चुंगगाम में एक हत्या के षडयंत्र में शामिल होने का भी आरोप कबूला है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा। पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया है। शरनजीत सिंह और विश्वंभर पकड़े जा चुके हैं।