ऐसे ही एक मामला का अहमदाबाद शहर साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश करते हुए मोबाइल दुकान संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मांकडि़या ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में वडोदरा दंतेश्वर इलाके में अनूपनगर निवासी राहुल शाह, भरुच जिले की अंकलेश्वर तहसील के अंडाणा गांव निवासी कांतिभाई बलदाणिया और वडोदरा वडसर ब्रिज के पास रहने वाला अजय भालिया शामिल हैं।
मांकडिया ने बताया कि आरोपी राहुल शाह ने ये सभी 55 सिमकार्ड दो महीने में जारी किए हैं। यह सिमकार्ड जारी करने का काम करता है। सभी एक ही कंपनी एयरटेल के 5जी सिमकार्ड हैं। जांच में पता चला कि जो ग्राहक पढ़े लिखे नहीं हैं। कम पढ़े हैं और इसके पास सिमकार्ड लेने आते थे, उनके नाम पर यह दो सिमकार्ड जारी करता था। उन व्यक्तियों के आधारकार्ड, उनके फोटो, फिंगर प्रिंट का दुरुपयोग करता था। वैरिफिकेशन कराने के दौरान ही दो सिमकार्ड की प्रोसेस करता था। इसकी जानकारी ग्राहक को नहीं होती थी। एक सिमकार्ड उन्हें दे देता था, जबकि दूसरा सिमकार्ड खुद रख लेता था।