अहमदाबाद

संभावित रेल हादसे रोकने वाले रेलकर्मियों का सम्मान

train accident, railway employee, fecilitation, award, : डीआरएम ने ‘मैन ऑफ द मंथÓ पुरस्कार से सम्मानित

अहमदाबादJan 08, 2022 / 09:46 pm

Pushpendra Rajput

संभावित रेल हादसे रोकने वाले रेलकर्मियों का सम्मान

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के दो रेलकर्मियों को संभावित रेल हादसे रोकने में अहम भूमिका निभाने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने ‘मैन ऑफ द मंथÓ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संरक्षा क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय कार्य रहा।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार अहमदाबाद मण्डल के उल्लेखनीय कार्य करने वाले 02 रेलकर्मी जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन, एवं मेहनत से समय रहते कार्य किया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका।
लोको पायलट थानसिंह एवं सहायक लोको पायलट पंकज कुमार मीना 24 दिसम्बर को सेक्शन पालनपुर-गांधीधाम, ट्रेन नंबर में लोको साबरमती से लेकर गांधीधाम आ रहे थे। रास्ते ट्रेन खड़ी होने से लोको में असामान्य जर्क महसूस किया। ट्रेन चेक करने पर पाया कि लोको के पीछे तीसरे नंबर कि सेकंड बोगी के व्हील के नीचे रेल फै्रक्चर था, जिसकी सूचना पदमपुर स्टेशन मास्टर को दी।
इसी तरह एक अन्य घटना में ट्रैक नरेश कुमार को 19 दिसम्बर को वाघपुरा-वराही के बीच राित्र पेट्रोलिंग के दौरान रेल में हेयर क्रैक मिला एवं उन्होंने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर एवं स्टेशन अधीक्षक वाघपुरा को दी । लोको पायलट थानसिंह तथा नरेश कुमार की सतर्कता व समय सूचकता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया।
रेलकर्मियों का सम्मान
. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक-अहमदाबाद तरुण जैन ने प्रमाणपत्र से सम्मानित किया ।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार कोचीग डिपो-अहमदाबाद के टेक्नीशियन अशोक चंदू ने ट्रेन संख्या 20823 (पुरी-अजमेर एक्स्प्रेस) के कोच में रोलिंग परीक्षण के दौरान साउथ वेस्ट प्राइमरी आउटर स्प्रिंग को टूटी हुई देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को दी। यह सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था। इस अवस्था में कोच को चलाना असुरक्षित था। इसके चलते ट्रेन को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गंतव्य तक जाने की अनुमति प्रदान की गई। यह उनकी सतर्कता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया गया।
पालनपुर के मालगार्ड श्रीरेंवत राम लोको संख्या 12654 में कार्यरत थे । गाड़ी को पालनपुर से वाया भीलड़ी होते हुए महेसाणा के लिए कार्य कर रहे थे । धिनोज यार्ड के लाइन नं. 01 में गाड़ी का आगमन सुबह 09.50 बजे हुआ। गाड़ी को यार्ड में प्रवेश करते समय गार्ड को झटका महसूस हुआ। गाड़ी का फाउलिंग मार्क साफ लार चेक किया तो पाया कि, रेल फ्रेक्चर है। मालगार्ड रेंवत राम ने तुरंत उप स्टेशन अधीक्षक-धीनोज को सूचित किया। जांच में पाया कि लाइन नं. 01 को गाड़ी लेने के लिए अनफिट किया गया। इस प्रकार अशोक चंदू टेक्नीशियन-अहमदाबाद कोचीग डिपो तथा रेंवत राम, मालगार्ड -पालनपुर सजगता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला गया।

Hindi News / Ahmedabad / संभावित रेल हादसे रोकने वाले रेलकर्मियों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.