अहमदाबाद

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

खंभात के रंगपुर चौकड़ी की घटना

अहमदाबादJul 09, 2020 / 10:20 pm

Omprakash Sharma

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

आणंद. जिले के खंभात के निकट स्थित रंगपुर चौकड़ी के समीप बुधवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हो गया है। बताया गया है कि किसी अन्य व्यक्ति की मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरने के लिए निकले इन दोनों जनों के साथ यह हादसा हुआ था।
खंभात के रंगपुर लाट क्षेत्र निवासी गिरीश राठौड़ एवं रमेश राठौड़ बुधवार रात करीब नौ बजे मोटारसाइकिल से रंगपुर चौकड़ी के निकट से गुजर रहे थे। उस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गिरीश भाई बाइक और अपने साथी रमेश के साथ गिर गए। इस दुर्घटना में गिरीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमेशभाई घायल हो गए। उन्हें उपचार क लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस सबंध में खंभात रूरल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि दोनों जने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए निकले थे। उस दौरान यह हादसा हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Ahmedabad / ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.