14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के लिए तीन दिन पहले से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैच देखने पहुंचेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे। देश-विदेश के कई वीवीआईपी यहां आएंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा। दर्शकों को फाइनल मुकाबले के साथ कई और आकर्षण भी देखने को मिलेंगे।

2 min read
Google source verification
क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के लिए तीन दिन पहले से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती

क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के लिए तीन दिन पहले से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती

अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। फाइनल मैच में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए फाइनल मैच की सुरक्षा व्यवस्था में 4500 सुरक्षा बलों, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। तीन दिन पहले से ही यानि शुक्रवार से ही स्टेडियम पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने पूर्वाभ्यास भी किया।

स्टेडियम के बाहर टोपी-टीशर्ट बेचने वालों ने डाला डेरा

मैच बेशक तीन दिन बाद है, लेकिन स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र में टोपी और टीशर्ट बेचने वालों ने अभी से डेरा डाल लिया है। कई लोग न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने बच्चों के लिए भी भारतीय टीम की ब्लू रंग की टीशर्ट खरीद रहे हैं। मुंबई से टीशर्ट बेचने आईं रेखा ने बताया कि लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीशर्ट की डिमांड ज्यादा करते हैं। मुंबई के अलावा, चेन्नई, लखनऊ के लोग यहां टीशर्ट बेचने पहुंचे हैं।

दिल्ली, लखनऊ से मैच देखने पहुंची मित्रों की टोली

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखने के बाद दिल्ली और लखनऊ से चार मित्रों की टोली अहमदाबाद पहुंची है। दिल्ली निवासी अभिषेक कुमार और उनके मित्र उज्जवल सिंह ने बताया कि उनके साथ शिवानी और कार्तिकेय भी गुरुवार से ही अहमदाबाद आ गए हैं। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान का भी मैच देखा था। इस मैच के लिए पहले से प्लानिंग की थी। होटल थोड़े महंगे पड़े हैं। टिकट पहले से ही बुक कर ली थी। अभिषेक ने कहा कि भारतीय टीम ही इस बार वर्ल्डकप जीतेगी। विराट कोहली हमारी पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

टिकट की ब्लैक मार्केटिंग, पुलिस ने कहा हमारी नजर

फाइनल मैच के लिए ज्यादातर टिकटें ऑनलाइन पहले ही बुक हो चुकी हैं। ऐसे में जब फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है, तो कई लोग इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए आतुर हैं। वे ब्लैक में भी टिकट खरीदने को तैयार हैं। ऐसे कई लोग स्टेडियम के बाहर पहुंचे थे। टिकट की ब्लैक मार्केटिंग और डुप्लीकेट टिकट की बिक्री करने वालों पर शहर पुलिस भी नजर रखे हुए है।