अहमदाबाद

92 वर्ष के मृतक बुजुर्ग की त्वचा का दान लेने घर पहुंची सिविल अस्पताल की टीम

स्किन बैंक में घर से दिया गया त्वचा का दूसरा दान, अब तक छठी त्वचा मिली दान में

अहमदाबादDec 25, 2024 / 11:40 pm

Omprakash Sharma

file photo

स्किन बैंक में घर से दिया गया त्वचा का दूसरा दान, अब तक छठी त्वचा मिली दान में

अहमदाबाद शहर के निकोल क्षेत्र में 92 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने के बाद परिजनों ने मानवीय सेवा को ध्यान में रखकर त्वचा का दान किया है। असारवा स्थित सिविल अस्पताल में यह दूसरी बार है जब अस्पताल की टीम मृतक के घर जाकर त्वचा का दान स्वीकार किया है। दान में मिली त्वचा जरूरतमंद के पीड़ा दायक घाव को भरने में काम आ सकेगी।निकोल के बुजुर्ग छगन देवाणी की पिछले दिनों घर पर मौत हो गई थी। परिजनों ने त्वचा दान करने के लिए सिविल अस्पताल का संपर्क किया, जिसके बाद टीम त्वचा को लेने मृतक के घर पहुंची। दान के लिए स्वीकृत त्वचा को अस्पताल के स्किन बैंक में रखा गया है। झुलसने या फिर दुर्घटना के कारण कई बार ऐसे घाव हो जाते हैं जिन्हें संक्रमण के चलते दवाइयां भी कभी-कभी विफल हो जाती हैं। ऐसे घाव को भरने में त्वचा से की जाने वाली ड्रेसिंग काफी अहम भूमिका निभाती है। मृतक के परिजनों की ओर से दी गई त्वचा भी इसी तरह से काम आ सकेगी। अस्पताल में स्किन बैंक शुरू होने के बाद अब तक छठवीं बार है जब त्वचा का दान मिला है।

कब किया जा सकता है त्वचा का दान

अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. जयेश सचदे के अनुसार मृतक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए। मृत्यु के छह घंटे के भीतर त्वचा का दान स्वीकार किया जा सकता है। मृतक को हेपेटाइटिस, एचआईवी संक्रमण और त्वचा का कैंसर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि त्वचा का दान करने के लिए मृतक के परिजन सिविल अस्पताल (मोबाइल नं. 9428265875) का संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल की टीम 45 मिनट में त्वचा का दान की प्रक्रिया पूरी कर लेती है। त्वचा का दान ब्रेनडेड घोषित किए जाने या फिर मृतक व्यक्ति का ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस किसी मृतक का त्वचा का दान लिया जाता है उसके बाद शरीर पर ड्रेसिंग भी कर दी जाती है। दान लेने के बाद कहीं से रक्त नहीं निकलता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / 92 वर्ष के मृतक बुजुर्ग की त्वचा का दान लेने घर पहुंची सिविल अस्पताल की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.