अहमदाबाद

स्वयंभू जागरूकता से कोरोनामुक्त वडोदरा का ताजपुर गांव

95 % लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई
स्वयं स्वीकार किए नियंत्रणों का कर रहे पालन

अहमदाबादMay 14, 2021 / 11:10 pm

Rajesh Bhatnagar

स्वयंभू जागरूकता से कोरोनामुक्त वडोदरा का ताजपुर गांव

जफर सैयद
वडोदरा. कोरोना ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है, दूसरी लहर में शहरों के साथ-साथ गांव भी संक्रमण से बच नहीं रहे। ऐसे में वड़ोदरा जिले की पादरा तहसील मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित ताजपुरा गाव में लोग स्वयंभू जागरूकता के चलते मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव की उक्ति को सही अर्थों में सार्थक कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार ताजपुरा गांव की ग्रामीण जनशक्ति कोविड-19 महामारी से निपटने और इस बीमारी को रोकने के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रदान कर रही है। सरपंच ध््राुवित पटेल ने गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ग्रामीणों को पूरा श्रेय देते हुए कहा कि कोरोना की सुरक्षा कैसे की जाए, इसके लिए समय-समय पर सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के चलते ग्रामीणों के स्वयं स्वीकार नियंत्रणोंं का परिणाम है।
सरपंच का कहना है कि हमारे गांव में कोविड समिति का गठन बहुत पहले से किया गया था। ताजपुरा और कोविड समिति के ग्रामीणों ने कोरोना पर कड़े प्रतिबंध लगाए और गांव वाले सतर्क थे। कोरोना नहीं था, मुश्किल समय में भी गांव पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं हुआ।
सरपंच के अनुसार कोरोना की दूसरी भयानक लहर में भी गांव में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से गांव में एक कोविड समिति का गठन किया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है और प्रभावी ढंग से लागू की गई है कि गांव में कोई संक्रमण न हो। जिसमें गांव के प्रत्येक क्षेत्र को समय-समय पर साफ-सुथरा किया गया और ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइजर और मास्क वितरित किए गए।
रिश्तेदारों को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं

सरपंच के अनुसार गांव के लोगों के रिश्तेदारों को गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गांव के सार्वजनिक स्थानों, दुकानों पर और फलिया के बाहर मास्क नहीं प्रवेश नहीं का बोर्ड लगाया गया है। गांव में चबूतरों या सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सख्त पालन किया जाता है।
कोरोना महामारी के बीच कोविड के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गांव में सात विवाह हुए हैं। सरपंच ने कहा कि ताजपुरा गांव लोगों की सतर्कता के कारण कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से बच गया है। गांव में कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों के मामले भी नगण्य हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों की गलत धारणाओं को सामने लाने के लिए पंचायत के सदस्यों ने वार्ड के लोगों में जागरूकता पैदा की है। इस कारण कोविड वैक्सीन की पहली खुराक 95 % लोगों ने लगवाई है। गांव में लोग कोरोना के खिलाफ एहतियात बरत रहे हैं।
कोविड अस्पताल के रोगियों को सब्जियां उपलब्ध करवाई

ताजपुरा के ग्रामीणों ने वड़ोदरा के अटलादरा स्वामीनारायण मंदिर के यज्ञपुरुष सभा मंडप में कोविड अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को सब्जियां उपलब्ध करवाई हैं। ताजपुरा के ग्रामीणों ने कोरोना के कठिन समय में सतर्कता से सकारात्मक परिणाम लाने का अनुकरणीय उदाहरण देकर एक नई दिशा दी है।

Hindi News / Ahmedabad / स्वयंभू जागरूकता से कोरोनामुक्त वडोदरा का ताजपुर गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.