अहमदाबाद

Gujarat Tourism : पर्यटक कर सकेंगे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज

मोढेरा का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर अपनी शिल्प कला की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है।
मोढ़ेरा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर प्रांगण में सुविधा

 

अहमदाबादFeb 25, 2022 / 10:10 am

Binod Pandey

पर्यटक कर सकेंगे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज

मेहसाणा. जिले में स्थित ऐतिहासिक मोढेरा सूर्य मंदिर देश का प्रथम सोलर विलेज के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन यह गति अभी रुकने वाली नहीं है। अब मोढेरा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर का दर्शन करने के लिए आने वाले पर्यटक अपने किसी भी तरह के वाहनों को इलेक्ट्रिक से चार्ज कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह सुविधा शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मोढेरा का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर अपनी शिल्प कला की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां प्रतिवर्ष देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं। हाल ही में यहां केंद्र और राज्य सरकार की मदद से 79 करोड़ के खर्चे से सोलर प्लांट स्थापित किया गया है।

इससे मोढेरा सूर्य मंदिर के साथ ही मोढेरा गांव के निवासियों को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। अब यहां पर पर्यटकों के लिए और भी सुविधा बढ़ाई जा रही है। यहां पर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन चालक अपने वाहनों को चार्ज करा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा यहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इसके अलावा पर्यटकों को मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। यह सभी काम अंतिम चरण में हैं। और शीघ्र ही पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मातृभाषा दिवस पर विद्यार्थियों ने गुजराती भाषा में की प्रार्थना

हिम्मतनगर. तहसील के कडोली में स्थित विनयन और वाणिज्य कॉलेज में विश्व मातृ भाषा दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मातृभाषा का गौरव बढ़ाने के लिए गुजराती भाषा के विद्यार्थियों ने गुजराती साहित्य, प्रार्थना और लोकगीत तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन गुजराती भाषा में ही किया। विद्यार्थियों ने गुजराती भाषा में हेमचंद्राचार्य का परिचय दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष और कॉलेज कि आचार्य डॉ. गीताबेन लाडवा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मातृभाषा के गौरव बढ़ाने के संबंध में प्रेरित किया।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat Tourism : पर्यटक कर सकेंगे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.