अब तक 81,615 युवकों ने इसका लाभ लिया है। इसके जरिए ही रोजगार कार्यालयों से नौकरी हासिल करनेवालों में गुजरात प्रथम स्थान पर है। वहीं गुजरात का बेरोजगारी दर भी अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है। गुजरात में 595 सरकारी, अनुदानित व स्ववित्त पोषी आईटीआई हैं।