scriptगुजरात के स्कूलों में 9 मई से 12 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात के स्कूलों में 9 मई से 12 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

लोकसभा चुनाव के चलते गुजरात की स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के समय में बदलाव किया गया है। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब गुजरात में मतदान के बाद स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने की घोषणा की है।

अहमदाबादApr 29, 2024 / 10:22 pm

nagendra singh rathore

GSEB

जीएसईबी।

गुजरात के सभी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में भी 9 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी। स्कूलों में 12 जून तक गर्मियों का अवकाश रहेगा। सोमवार को गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से गर्मियों की छुट्टियों के संदर्भ में आधिकारिक निर्देश जारी किए गए।
सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में बताया गया है कि पहले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के अकादमिक गतिविधि कलैंडर में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 मई से लेकर 9 जून तक घोषित किया गया था।इन तारीखों में बदलाव किया गया है।
नई तारीखों के तहत अब राज्य में 9 मई से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होगी। यानि लोकसभा चुनाव 7 मई को है। 7 मई को मतदान के बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी। 12 जून तक 35 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 13 जून 2024 से स्कूल फिर से खुलेंगे। नए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का 13 जून से आगाज होगा।

लोकसभा चुनाव में लगे हैं ज्यादातर स्कूल कर्मचारी

जीएसईबी की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में बदलाव करने की मुख्य वजह यह है कि ज्यादातर स्कूली कर्मचारी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे हैं। ऐसे में मतदान की प्रक्रिया सात मई को खत्म होने और ईवीएम रिसीविंग सेंटर पर जमा कराने के बाद 8 मई को वे ड्यूटी से छूटेंगे उसके बाद उनकी गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी।

Hindi News/ Ahmedabad / गुजरात के स्कूलों में 9 मई से 12 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो