सीमित रहेगा दर्शन का समय चावड़ा के अनुसार सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन का समय सीमित रहेगा। सवेरे 7.30 से 11.30 व मध्याह्न बाद 12.30 से शाम 6.30 बजे तक मंदिर खुला रहेगा।
दर्शन के लिए नियम तय उनके अनुसार सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने के लिए आरती में किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोमनाथ ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से दर्शन के लिए नियम तय किए गए हैं। इनके अनुसार प्रत्येक भक्त को मास्क अनिवार्यतौर पर पहनना होगा, शरीर का तापमान मपवाना होगा, सेनेटाइज टनल से निकलना होगा, दर्शन के लिए कतार में सोशल डिस्टेन्स बनाए रखना होगा।
बाहर से लाया जाने वाला प्रसाद, फूल, सामग्री को मंदिर की ओर से तय स्थान पर पधराना होगा। दर्शन के लिए कतार में लगातार चलना होगा, दर्शन के बाद कहीं भी रुकने के बजाए सीधे बाहर की ओर निकलना होगा। आगामी 8 से 30 जून तक श्रद्धालुओं केे मार्गदर्शन व मदद के लिए मंदिर के समीप हैल्प डैस्क की व्यवस्था की जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेगी।
बाहर से लाया जाने वाला प्रसाद, फूल, सामग्री को मंदिर की ओर से तय स्थान पर पधराना होगा। दर्शन के लिए कतार में लगातार चलना होगा, दर्शन के बाद कहीं भी रुकने के बजाए सीधे बाहर की ओर निकलना होगा। आगामी 8 से 30 जून तक श्रद्धालुओं केे मार्गदर्शन व मदद के लिए मंदिर के समीप हैल्प डैस्क की व्यवस्था की जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेगी।