अहमदाबाद

Ahmedabad News : 8 से खुलेंगे सोमनाथ महादेव मंदिर सहित ट्रस्ट के 6 मंदिर

आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं…

अहमदाबादJun 03, 2020 / 11:49 pm

Rajesh Bhatnagar

गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव का मंदिर। (फाइल फोटो)

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर सहित सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन 6 मंदिर सरकार की सूचना व मार्गदर्शन में आगामी 8 जून से खोले जाएंगे।
ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार ट्रस्ट के अधीन सोमनाथ महादेव मंदिर, भालका मंदिर, राम मंदिर, अहिल्याबाई मंदिर, भीडीया मंदिर, गीता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 8 जून से खोले जाएंगे।
उनके अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल के निर्र्देश पर व मार्गदर्शन में निर्देशन में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर आगामी 8 जून से खोला जाएगा। सरकार के निर्देश पर व मार्गदर्शन के अनुरूप कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्स की सावधानी रखकर सोमनाथ मंदिर खोला जाएगा।
सीमित रहेगा दर्शन का समय

चावड़ा के अनुसार सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन का समय सीमित रहेगा। सवेरे 7.30 से 11.30 व मध्याह्न बाद 12.30 से शाम 6.30 बजे तक मंदिर खुला रहेगा।
दर्शन के लिए नियम तय

उनके अनुसार सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने के लिए आरती में किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोमनाथ ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से दर्शन के लिए नियम तय किए गए हैं। इनके अनुसार प्रत्येक भक्त को मास्क अनिवार्यतौर पर पहनना होगा, शरीर का तापमान मपवाना होगा, सेनेटाइज टनल से निकलना होगा, दर्शन के लिए कतार में सोशल डिस्टेन्स बनाए रखना होगा।
बाहर से लाया जाने वाला प्रसाद, फूल, सामग्री को मंदिर की ओर से तय स्थान पर पधराना होगा। दर्शन के लिए कतार में लगातार चलना होगा, दर्शन के बाद कहीं भी रुकने के बजाए सीधे बाहर की ओर निकलना होगा। आगामी 8 से 30 जून तक श्रद्धालुओं केे मार्गदर्शन व मदद के लिए मंदिर के समीप हैल्प डैस्क की व्यवस्था की जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेगी।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : 8 से खुलेंगे सोमनाथ महादेव मंदिर सहित ट्रस्ट के 6 मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.