अहमदाबाद

रजत पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को मिला अर्जुन पुरस्कार

Silver medal, table tenis player, arjun award. ESIC: ईएसआईसी-गुजरात के क्षेत्रीय निदेशक गौतम ने दी भावना पटेल

अहमदाबादNov 14, 2021 / 09:09 pm

Pushpendra Rajput

रजत पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को मिला अर्जुन पुरस्कार

गांधीनगर. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) -अहमदाबाद की कार्मिक भावना पटेल को खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों (टेबल टेनिस) के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है। ईएसआईसी-गुजरात के क्षेत्रीय निदेशक रत्नेश गौतम ने भावना पटेल को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी है।
हाल ही में उन्होंने जापान के टोक्यो में आयोजित पैरालिंपिक में टेबल टेनिस में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है। इसके अलावा वे टेबल टेनिस में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी जीत चुकी हैं। भावना पटेल गुजरात के मेहसाणा के एक गांव की रहने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि भावना पटेल की खेल के प्रति उपलब्धियों से न सिर्फ ईएसआईसी बल्कि देश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम एक अग्रणी सामाजिक सुरक्षा संगठन है जो सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है जैसे कि उचित चिकित्सा देखभाल और आवश्यकता के समय में नकद लाभ की एक श्रृंखला जैसे कि रोजगार की चोट, बीमारी, मृत्यु, विकलांगता, बेरोजगारी आदि है। यह लगभग श्रमिकों की 3.4 करोड़ परिवार इकाइयां को कवर कर रहा है, जिसमें गुजरात में 18 लाख हैं। यह 13.24 करोड़ लाभार्थियों (गुजरात में 72 लाख) को नकद लाभ और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

Hindi News / Ahmedabad / रजत पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को मिला अर्जुन पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.