जूनागढ़ जिले में भी दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। बाजारों व खेतों में पानी भर गया। गत दो दिनों से जारी बारिश के कारण कोडिनार के वेलण गांव के निचले इलाकों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर तालाला में भारी बारिश के कारण हिरण नदी में बाढ़ आ गई।
गिर सोमनाथ जिले के सूत्रापाडा के प्रासली में मूसलाधार बारिश के चलते तालाब भर गया। तहसील के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश देखी गई। सोमनाथ -कोडिनार के बीच नेशनल हाईवे पर पेड़ धराशायी हो गया। इस कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।
गिर सोमनाथ जिले के सूत्रापाडा के प्रासली में मूसलाधार बारिश के चलते तालाब भर गया। तहसील के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश देखी गई। सोमनाथ -कोडिनार के बीच नेशनल हाईवे पर पेड़ धराशायी हो गया। इस कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।
उधर असहनीय गर्मी व उमस के बीच शनिवार को राजकोट में भी बरसात हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। राजकोट जिले के वीरपुर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी फैल गया।
अमरेली जिले के धारी क्षेत्र में भी बारिश हुई। बोरडी, समुहखेतू, दलखाणिया सहित कई गांवों में बरसात हुई।