अहमदाबाद

साबरमती रिवरफ्रंट पर बने कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

श्रद्धालुओं ने घरों पर भी किया विसर्जन

अहमदाबादSep 19, 2021 / 10:49 pm

Omprakash Sharma

साबरमती रिवरफ्रंट पर बने कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

अहमदाबाद. साबरमती रिवरफ्रंट पर महानगरपालिका की ओर से बनाए गए विशेष कुंडों में सोमवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। हालांकि पिछले वर्षों के मुकाबले प्रतिमाओं व श्रद्धालुओं की संख्या कम देखी गई।
साबरमती नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के चलते पिछले कुछ वर्षों से महानगरपालिका ने विशेष व्यवस्था की है। इसके अन्तर्गत रिवरफ्रंट पर विसर्जन के लिए कुंड बनाए गए। इन कुंडों में जगह-जगह छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार गणेश प्रतिमाओं की संख्या कम दिखाई दी। एक श्रद्धालु ने बताया कि कोरोना के उपद्रव को ध्यान में रखकर अनेक लोगों ने घरों पर भी गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।
बारिश के बीच गणपति बप्पा मोर्या की गूंज
पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव के बाद रविवार को विसर्जन किया गया। दोपहर को बारिश के बीच श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की ताल पर गणपति बप्पा मोर्या के उद्घोषों के साथ झूमते और एक दूसरे पर गुलाल फेंकते देखे गए।

Hindi News / Ahmedabad / साबरमती रिवरफ्रंट पर बने कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.