अहमदाबाद

Ahmedabad: जानें अब कहां समय से एक घंटे जल्दी खुलेगा आरटीओ, छुट्टी के दिन होगा कामकाज

RTO, Ahmedabad, Transport, Gujarat, Driving license, Sunday, Time change, open early one hours रविवार को भी खुले रहेंगे राज्य के सभी आरटीओ, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश

अहमदाबादSep 19, 2019 / 08:25 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad: जानें अब कहां समय से एक घंटे जल्दी खुलेगा आरटीओ, छुट्टी के दिन होगा कामकाज

अहमदाबाद. गुजरात में नए मोटर व्हिकल एक्ट २०१९ को लागू कर दिया गया है। ऐसे में Driving License ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एवं उसे अपडेट कराने, HSRP एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने और Vechicle वाहनों का फिटनैस सर्टिफिकेट लेने वालों की भारी भीड़ RTO आरटीओ कार्यालयों में उमड़ रही है। इसे देखते हुए Gujarat Goverment गुजरात सरकार के पोर्ट एवं ट्रांसपोर्ट विभाग ने Sunday रविवार को सार्वजनिक Holiday छुट्टी वाले दिन भी State राज्य के सभी RTO आरटीओ कार्यालयों को खुला रखने का निर्णय किया है। इसकी अधिसूचना भी गुरुवार को जारी कर दी गई है। जिसके चलते 22 सितंबर को राज्य के सभी आरटीओ खुले रहेंगे और उनमें कामकाज जारी रहेगा।
अहमदाबाद सहित राज्य के ज्यादातर आरटीओ कार्यालयों में इन दिनों आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों में एचएसआरटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए कतारों में सुबह से ही लगे दिखाई दे रहे हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
एक घंटे जल्दी खुलेगा आरटीओ, बंद भी होगा देरी से
अहमदाबाद के सहायक आरटीओ एस.ए.मोजड़ीदार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कामकाज एवं अन्य कामकाज के लिए उमड़ रही दो से तीन गुना भीड़ को मद्देनजर रखते हुए अहमदाबाद आरटीओ कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे से खुलेगा और शाम को भी सात बजे तक कामकाज होगा। वैसे आरटीओ खुलने का समय साढ़े दस बजे और बंद होने का समय छह बजकर 10 मिनट रहता है। लेकिन भीड को देखते हुए एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक कार्यालय में कामकाज जारी रखने का निर्णय किया है। इसके अलावा 22 सितंबर रविवार को भी कामकाज जारी रहेगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: जानें अब कहां समय से एक घंटे जल्दी खुलेगा आरटीओ, छुट्टी के दिन होगा कामकाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.