एक घंटे जल्दी खुलेगा आरटीओ, बंद भी होगा देरी से
अहमदाबाद के सहायक आरटीओ एस.ए.मोजड़ीदार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कामकाज एवं अन्य कामकाज के लिए उमड़ रही दो से तीन गुना भीड़ को मद्देनजर रखते हुए अहमदाबाद आरटीओ कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे से खुलेगा और शाम को भी सात बजे तक कामकाज होगा। वैसे आरटीओ खुलने का समय साढ़े दस बजे और बंद होने का समय छह बजकर 10 मिनट रहता है। लेकिन भीड को देखते हुए एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक कार्यालय में कामकाज जारी रखने का निर्णय किया है। इसके अलावा 22 सितंबर रविवार को भी कामकाज जारी रहेगा।
अहमदाबाद के सहायक आरटीओ एस.ए.मोजड़ीदार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कामकाज एवं अन्य कामकाज के लिए उमड़ रही दो से तीन गुना भीड़ को मद्देनजर रखते हुए अहमदाबाद आरटीओ कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे से खुलेगा और शाम को भी सात बजे तक कामकाज होगा। वैसे आरटीओ खुलने का समय साढ़े दस बजे और बंद होने का समय छह बजकर 10 मिनट रहता है। लेकिन भीड को देखते हुए एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक कार्यालय में कामकाज जारी रखने का निर्णय किया है। इसके अलावा 22 सितंबर रविवार को भी कामकाज जारी रहेगा।