Gujarat News : कालिया ठाकोर के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
शामलाजी/भिलोडा. चैत्र शुक्ल पक्ष पूनम के अवसर पर कालिया ठाकोर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामलिया दरबार में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने शीश नवार कर भगवान के मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। शनिवार तड़के से शामलाजी के प्रसिद्ध शामलाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लग गई। शामलिया भगवान को सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित कर उनका आकर्षक शृंगार किया गया।
भगवान के मनोहर छवि को देख श्रद्धालु भाव.विभोर होते रहे। भक्तों को प्रसाद दिया गया जिसे वे श्रद्धापूर्वक घर लेकर गए। शामलिया के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने बाजार में खरीदी की। इसकी वजह से मंदिर रोड बस स्टैंड हाईवे पर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन से पुलिस बंदोबस्त किया था। गर्मी के बाद भी लोगों की आस्था में कमी नहीं देखी गई। हालांकि दोपहर बाद सड़कों पर ट्रैफिक कम हो गया था। पदयात्रा कर रणछोडऱाय मंदिर पहुंचे श्रद्धालु डाकोर. चैत्र पूनम को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान रणछोडऱाय का दर्शन करने खेड़ा जिले के डाकोर पहुंचे। चैत्र पूनम का महत्व साल के 12 पूनम में होली पूनम की तरह होने से हजारों श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए रास्ता भर जय रणछोड़ का जयकारा बोलते मंदिर पहुंचे। कई संघों में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लिए डाकोर पहुंचने वाली सड़कों पर सुबह से ही दिखाई देने लगे। बड़ा पूनम होने से डाकोर टेम्पल कमिटी ने भगवान के दर्शन के समय में बढोतरी की। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर की ओर से हर जरूरी व्यवस्था की गई। सुबह मंगला आरती के बाद नित्यानुसार गोवाल भोगए बालभोग और शृंगार भोग का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। सुबह 4 बजे के उत्थापन आरती के बाद शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। ध्वजा आरोहण के लिए मंदिर परिसर में काउंटर पर ध्वजा जमा कराने की अलग से व्यवस्था की गई। लाडू प्रसादी के लिए मंदिर के पीछे काउंटर बनाया गया था।