scriptवेरावल से मुंबई के लिए नियमित विशेष ट्रेन आरंभ | Regular special train starts from Veraval to Mumbai | Patrika News
अहमदाबाद

वेरावल से मुंबई के लिए नियमित विशेष ट्रेन आरंभ

क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी व्याप्त

अहमदाबादFeb 23, 2021 / 11:23 pm

Rajesh Bhatnagar

वेरावल से मुंबई के लिए नियमित विशेष ट्रेन आरंभ

वेरावल से मुंबई के लिए नियमित विशेष ट्रेन आरंभ

प्रभास पाटण. रेलवे बोर्ड की ओर से मंगलवार से वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सीधी नियमित विशेष ट्रेन सेवा की मंजूरी दिए जाने के साथ ही यह ट्रेन सेवा मंगलवार से शुरू हुई है।
पहली यात्रा में कुल 102 यात्री विभिन्न श्रेणियों के डिब्बों में सवार हुए। वेरावल के स्टेशन मास्टर ए.आर. त्रिवेदी व कार्यालय अधीक्षक एम.बी. खान ने ट्रेन को रवाना किया। चालक एच.एन. कुरेशी, जयदीपकुमार व गार्ड पी.एम. सुराणी थे। ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी व्याप्त हो गई है।
ट्रेन संख्या 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 50.15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुल 911 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे 10 मिनट में पूरी करेगी। यह ट्रेन वेरावल से सवेरे 11.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सवेरे 5.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल ट्रेन 51.57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुल 911 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी। बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सवेरे 7.20 बजे वेरावल पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में ट्रेन जूनागढ़, जेतलसर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, मूली रोड, सुरेन्द्र नगर, लखतर, विरमगाम, अहमदाबाद, मणिनगर, महेमदाबाद खेडा रोड, नडियाद, आणंद, वडोदरा, पालेज, भरूच, अंकलेश्वर, कोसंबा, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा, वलसाड, वापी, दहाणु रोड, पालघर, विरार, बोरीवली, अंधेरी स्टेशनों पर ठहरेगी।

Hindi News/ Ahmedabad / वेरावल से मुंबई के लिए नियमित विशेष ट्रेन आरंभ

ट्रेंडिंग वीडियो