अहमदाबाद

Rajya sabha election: कांग्रेस विधायकों की लगी ‘क्लास’

Rajya sabha election, Gujrat congress MLA, leader, Gujarat news, पर्यवेक्षकों ने की विधायकों से चर्चा

अहमदाबादJun 17, 2020 / 08:25 pm

Pushpendra Rajput

Rajya sabha election: कांग्रेस विधायकों की लगी ‘क्लास’

गांधीनगर. गुजरात (Gujrat) मेंं राज्यसभा (Rajya sabha) की चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने रणनीति बनाई है। जहां बुधवार को सौराष्ट्र (Saurastra) , मध्यगुजरात और दक्षिण गुजरात के विधायक अहमदाबाद (Ahmedabad ) पहुंच चुके हैं। वहीं एक दिन पूर्व ही उत्तर गुजरात के विधायक पहुंच चुके हैं, जिन्हें 6 जून से राजस्थान में माउन्ट आबू के निकट एक रिसोर्ट (resorts) में रखा गया था। इन सभी विधायकों को मौजूदा समय में अहमदाबाद के एक होटल में ठहराया गया, जहां पर विधायकों (MLA), निरीक्षकों और राज्यसभा प्रत्याशियों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। दिल्ली आलाकमान इस चुनाव में लगातार नजर बनाए हैं। इसके लिए दिल्ली से दो पर्यवेक्षक बी.के. हरिप्रसाद और रजनी पाटिल को भेजा है। वहीं गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव भी बुधवार शाम को अहमदाबाद पहुंच गए।
सौराष्ट्र-दक्षिण गुजरात के विधायक पहुंचे अहमदाबाद
उधर, सौराष्ट्र के भी 18 विधायक भी बुधवार दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच गए। इन विधायकों को राजकोट के नील रिसोर्ट में ठहराया गया था। हालांकि पहले सभी विधायकों को भी राजस्थान भेजा जाना था, लेकिन सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विधायकों ने राजस्थान जाने के बजाय गुजरात में ही रहकर इस्तीफा देने वाले विधायकों के खिलाफ आमजन और कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। उधर, दक्षिण गुजरात के विधायक भी पहुंच गए, जिन्हें वलसाड के एक फार्म हाउस में ठहराया गया था।
चुनाव में मतदान की दी जानकारी

बुधवार शाम को अहमदाबाद के जिस होटल में विधायकों को ठहराया गया है उनसे पर्यवेक्षक बी.के. हरिप्रसाद और रजनी पाटिल ने मीटिंग की। उन्होंने विधायकों को राज्यसभा में किसी तरीके से मतदान करना है उसकी जानकारी दी। गुरुवार को भी राजीव सातव और ये पर्यवेक्षक बी.के. हरिप्रसाद और रजनी पाटिल प्रशिक्षण देंगे ताकि मतदान करने में कोई भी चूक नहीं हो।
मॉकपोल भी होगा

गुजरात प्रदेश कंाग्रेस समिति के अध्यक्ष अमितचावड़ा ने कहा कि इन विधायकों राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मॉकपोल भी कराया जाएगा ताकि राज्यसभा चुनाव में मतदान करते समय कोई भी चूक नहीं हो।

Hindi News / Ahmedabad / Rajya sabha election: कांग्रेस विधायकों की लगी ‘क्लास’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.