अहमदाबाद

Rajya sabha: अब राज्यसभा चुनाव होंगे 19 को

Rajya sabha election, covid, cancelled, Congress -BJP candidates: कोविड-19 के चलते 24 मार्च किया था स्थगित

अहमदाबादJun 01, 2020 / 08:31 pm

Pushpendra Rajput

Rajya sabha: अब राज्यसभा चुनाव होंगे 19 को

गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) की जिन चार राज्यसभा (Rajya sabha seat)सीटों पर २६ मार्च को चुनाव (election) होने वाले थे वे अब 19 जून को होंगे। वहीं मतगणना (counting) 19 जून को ही शाम पांच बजे होगी। 22 जून को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। दरअसल ये चुनाव 26 मार्च को होने थे, लेकिन कोविड-19 के चलते लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया था। इससे चुनाव आयोग (Election commission) ने 24 मार्च को राज्य चुनाव स्थगित कर दिया था।
गुजरात से चार राज्यसभा सांसदों की अवधि 9 अप्रेल को पूर्ण हो चुकी है। जो चार राज्यसभा थे, उनमें चुनीभाई गोहेल, मधुसूदन मिी, लालसिंह वडोदिया, शंभूप्रसाद टूंडिया हैं। इन सीटों के नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। सिर्फ मतदान ही होने हैं।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तीन भाजपा के हैं वहीं दो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। फिलहाल कुल 182 सदस्यीय विधानसभा में दो सीटें पहले से ही रिक्त थी वहीं पांच अन्य सीटें कांंग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हो गई हैं। फिलहाल विधायकों की कुल संख्या 175 रह गई है। कांग्रेस के पास फिलहाल 6७ विधायक रह गए हैं वहीं सत्तधारी भाजपा के पास 103 विधायक हैं। भारतीय ट्रायबल पार्टी के दो और नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक और एक निर्दलीय विधायक है।
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो घोषित प्रत्याशियों -अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा-के बाद नामांकन के अंतिम दिन पूर्व कांग्रेसी व पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। वहींं कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।

Hindi News / Ahmedabad / Rajya sabha: अब राज्यसभा चुनाव होंगे 19 को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.