अहमदाबाद

Rajkot: सुप्रीम कोर्ट ने लिया कोविड अस्पताल में आग का संज्ञान, गुजरात सरकार से मांगा जवाब

Rajkot, Supreme court, Suo moto, Fire in COVID hospital, Rajkot

अहमदाबादNov 28, 2020 / 12:34 am

Uday Kumar Patel

Rajkot: सुप्रीम कोर्ट ने लिया कोविड अस्पताल में आग का संज्ञान, गुजरात सरकार ने मांगा जवाब

अहमदाबाद/नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट के कोविड अस्पताल में आग में 5 कोरोना मरीजों की मौत की घटी घटना पर संज्ञान लेते हुए गुजरात सरकार से जवाब मांगा है।
शीर्ष कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि यह अब ऐसा समय आ गया है कि जब देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नीति, दिेशानिर्देश, मार्गदर्शिका (एसओपी) को सख्ती से बरता जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया कि केन्द्र देश भर के सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के उपायों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक बुलाएगा। यह बैठक शनिवार को होगी।

इस घटना में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। घटना में मरने वाले लोगों की उम्र 55 से 65 वर्ष के बीच बताई गई है। मुख्यमंत्री ने इस आग दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Rajkot: सुप्रीम कोर्ट ने लिया कोविड अस्पताल में आग का संज्ञान, गुजरात सरकार से मांगा जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.