scriptराजकोट स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 50 करोड़ | Rajkot station redevelopment cost Rs 50 crore | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 50 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना

अहमदाबादFeb 26, 2024 / 10:37 pm

Rajesh Bhatnagar

राजकोट स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 50 करोड़

राजकोट स्टेशन।

वडोदरा/राजकोट/जामनगर/गोधरा/दाहोद. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के 38 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया। इन पर 3487.01 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर गुजरात के 130 रेल ओवरब्रिज व रेल अंडर ब्रिज के 1126.88 करोड़ रुपए के निर्माण का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल के 8 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 50 आरओबी व आरयूबी का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। मेहमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशन पर केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहाण, विधायक अर्जुनसिंह चौहाण मौजूद रहे। करमसद में सांसद मितेश पटेल व विधायक योगेश पटेल, गोधरा में माननीय सांसद रतनसिंह राठौड़, डॉ. जसवंत परमार तथा विधायक सी के राऊलजी, बोरियावी में विधायक पंकज देसाई, डभोई में सांसद गीता राठवा व विधायक शैलेश मेहता सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
राजकोट मंडल: 12 स्टेशनों पर 181 करोड़ होंगे खर्च

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने कहा कि राजकोट मंडल के राजकोट, जामनगर, मोरबी, वांकानेर, भाटिया, खंभालिया, द्वारका, हापा, पड़धरी, कानालूस, थान और ओखा सहित 12 स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत करीब 181.42 करोड़ रुपए आएगी। राजकोट में सांसद मोहन कुंडारिया ने कहा कि राजकोट में मौजूदा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 50 करोड़ का खर्च होगा। राज्यसभा सांसद राम मोकरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पिछले दस दिनों में देश को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली है।मोरबी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर खर्च होंगे 10 करोड़
मोरबी में 9.98 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण होगा। सोमवार को मोरबी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। विधायक कांतिलाल अमृतिया ने उम्मीद जताई कि भविष्य में मोरबी को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी। साथ ही विधायक की ओर से सुझाव दिया गया कि भुज से आने वाली ट्रेन और मुंबई जाने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार मोरबी में ठहरनी चाहिए।भावनगर मंडल के चोरवाड रोड, गोंडल, जाम जोधपुर, लींबडी, महुवा, पोरबंदर, राजुला जंक्शन, वेरावल एवं जूनागढ़ सहित 9 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया। राजुला जंक्शन पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला, अमरेली के सांसद नारण काछडि़या, पोरबंदर में सांसद रमेश धडुक, जूनागढ़ में सांसद नारण काछडि़या मौजूद थे।
अब बन रहे आधुनिक-आरामदायक स्टेशन : भाभोर

रतलाम मंडल के अधीन गुजरात के दाहोद व लीमखेड़ा सहित 2 स्टेशनों की सूरत बदलेगी। दाहोद रेलवे स्टेशन पर सांसद जसवंतसिंह भाभोर ने कहा कि पहले के समय के जर्जर रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आधुनिक और आरामदायक बन रहे हैं। साथ ही जिले के जिन इलाकों तक रेलवे की पहुंच नहीं है, उन इलाकों को रेलवे से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
साथ ही मुंबई सेंट्रल मंडल के अधीन गुजरात के वापी, बिलिमोरा, सचिन, उमरगाम रोड, भेस्तान, बारडोली सहित 6 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भी शिलान्यास किया गया।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 50 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो