अहमदाबाद

राजकोट सिटी बस हादसा: बस में कोई खामी नहीं, ब्रेक भी नहीं हुई थी फेल

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम, पुलिस ने लिया हिरासत में राजकोट. शहर में इंदिरा सर्कल के पास बुधवार को हुए हादसे की जांच में अहम खुलासा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे। बस में कोई खामी नहीं थी, ब्रेक भी फेल नहीं हुई थी। इस […]

2 min read

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम, पुलिस ने लिया हिरासत में

राजकोट. शहर में इंदिरा सर्कल के पास बुधवार को हुए हादसे की जांच में अहम खुलासा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे। बस में कोई खामी नहीं थी, ब्रेक भी फेल नहीं हुई थी। इस बीच, कोटेचा चौक पर गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
जोन-2 के पुलिस उपायुक्त जगदीश बांगरवा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने मौका-मुआयना कर नमूने एकत्र किए। आरटीओ की जांच में पाया गया कि बस में कोई खामी नहीं, ब्रेक भी फेल नहीं हुई थी। सिटी बस चालक शिशुपाल राणा के पास वाहन चलाने का वैध लाइसेंस नहीं था। लाइसेंस की समय सीमा इस साल 17 फरवरी को समाप्त हो गई थी।
पिटाई से घायल चालक अस्पताल में भर्ती
बांगरवा ने बताया कि मौके पर एकत्र हुए लोगों ने बस चालक की पिटाई की थी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पुलिस का पहरा तैनात किया गया है। छुट्टी मिलने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मनपा के खिलाफ प्रदर्शन

शहर के कालावड रोड स्थित कोटेचा चौक पर गुरुवार को गुजरात प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चक्काजाम किया। एनएसयूआई ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिटी बसों के कारण ऐसी दुर्घटनाएं न हों और लोगों की जान न जाए इसके लिए हर सिटी बस की फिटनेस की जांच कराने की मांग की।
साथ ही चालकों की फिटनेस और स्वास्थ्य जांच कराने, लाइसेंस की जांच कराने, चालकों की भर्ती के लिए उचित नियम बनाने, ठेके पर देने के लिए टेंडर में कथित धांधली की जांच कराने और इसमें भाजपा नेताओं की सिफारिश के बारे में जांच कराने तथा जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सिटी बस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन कर रहे और तख्तियां दिखा रहे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Updated on:
17 Apr 2025 10:50 pm
Published on:
17 Apr 2025 10:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर