एनसीपी की नेता रेशमा पटेल का समर्थन :
रविवार को आंदोलन स्थल पर पहुंची एनसीपी की नेता रेशमा पटेल ने अनशनकारियों से मुलाकात की और आंदोलन को समर्थन घोषित किया।
उल्लेखनीय है कि फसल बीमा के मुद्दे पर किसानों ने गुरुवार को आमरण उपवास शुरू किया और कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें फसल बीमा के रुपए शीघ्र नहीं मिले तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी।