अहमदाबाद

आश्वासन के बाद किसानों ने समेटा अनशन आंदोलन

राजकोट : फसल बीमा का मामला

अहमदाबादJun 09, 2019 / 10:52 pm

Gyan Prakash Sharma

आश्वासन के बाद किसानों ने समेटा अनशन आंदोलन

राजकोट. फसल बीमा के मुद्दे पर अनशन पर उतरे किसानों का आंदोलन रविवार को लगातार चौथे दिन सुबह जारी रहा, लेकिन बाद में लिखित आश्वासन मिलने के बाद अनशनकारियों ने आंदोलन समेट लिया। जिला भाजपा अध्यक्ष व बेडी मार्केट यार्ड के अध्यक्ष, यार्ड के पदाधिकारी व किसान अग्रणियों के बीच हुई चर्चा में जुलाई महीने में बीमा देने का लिखित में आश्वासन दिया गया, जिसके चलते रविवार को किसानों ने आंदोलन समेट लिया।
राजकोट बेडी मार्केटिंग यार्ड के बाहर फसल बीमा सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के विरुद्ध आमरण उपवास आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के चौथे दिन रविवार को किसानों ने हवन का कार्यक्रम किया, जिसमें किसानों ने शर्ट उतारकर भाग लिया था।
इसबीच रविवार दोपहर को राजकोट जिला भाजपा अध्यक्ष डी. के. सखिया व यार्ड के पदाधिकारी पहुंचे और किसान व सरकार के बीच मध्यस्थी बने थे। भावांतर योजना शीघ्र लागू करने व कपास का फसल बीमा चुकाने का लिखित में आश्वान मिलने के बाद किसानों ने आंदोलन समेट लिया।

एनसीपी की नेता रेशमा पटेल का समर्थन :
रविवार को आंदोलन स्थल पर पहुंची एनसीपी की नेता रेशमा पटेल ने अनशनकारियों से मुलाकात की और आंदोलन को समर्थन घोषित किया।
उल्लेखनीय है कि फसल बीमा के मुद्दे पर किसानों ने गुरुवार को आमरण उपवास शुरू किया और कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें फसल बीमा के रुपए शीघ्र नहीं मिले तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी।

Hindi News / Ahmedabad / आश्वासन के बाद किसानों ने समेटा अनशन आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.