अहमदाबाद

रेलवे फाटक रहेंगे बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

अहमदाबाद मंडल में ओवरहॉलिंग/मरम्मत कार्य

अहमदाबादNov 22, 2022 / 10:50 pm

Rajesh Bhatnagar

रेलवे फाटक रहेंगे बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

अहमदाबाद. अहमदाबाद मंडल में ओवरहॉलिंग/मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे फाटक बंद रहने के कारण यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
आदरज मोती-गांधीनगर के बीच रेलवे फाटक संख्या 12 बंद रहने पर बुधवार की रात 8 बजे तक सडक़ उपयोगकर्ता यात्री गांधीनगर यार्ड स्थित रोड अंडर ब्रिज और आदरज मोती-गांधीनगर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 11 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
26 नवंबर तक चांदलोडिया और आम्बली रोड स्टेशनों के बीच स्थित जनता नगर घाटलोडिया रेलवे फाटक बंद रहने पर यात्री चाणक्यपुरी (506/8-9) और घाटलोडिया (508/8-9) फाटक से आवागमन कर सकते हैं।
बुधवार से 25 नवंबर तक चंडीसर और डीसा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 26 बंद रहने पर यात्री चंडीसर और डीसा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 25 से आवागमन कर सकते हैं।
जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 27 रहेगी रद्द

राजकोट/वडोदरा/अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे की जामनगर-वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें 27 नवंबर तक रद्द रहेंगी।
अहमदाबाद-विरमगाम रेल खंड में साणंद और गोरा घूमा स्टेशनों (डीएफसीसीआईएल) को जोडऩे करने के लिए किए जाने वाले कार्य के कारण ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार से 27 नवम्बर तक और ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 नवम्बर तक रद्द रहेगी।

Hindi News / Ahmedabad / रेलवे फाटक रहेंगे बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.