अहमदाबाद

नडियाद स्टेशन पर रेलवे फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण

रेलवे ट्रैक पर पटरियों को पार कर नियम तोडऩे से बचें यात्री : चौहाण

अहमदाबादOct 30, 2022 / 11:41 pm

Rajesh Bhatnagar

नडियाद स्टेशन पर रेलवे फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण

आणंद. केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहाण ने खेड़ा जिले के मुख्यालय नडियाद स्टेशन पर 2.25 करोड़ रुपए के खर्च से नवनिर्मित रेलवे फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
चौहाण ने यात्रियों से अपील की कि वे नडियाद स्टेशन पर बने नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज का उपयोग करें, अपने जीवन को सुरक्षित रखने और अपने परिवारों को जागरूक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पटरियों को पार कर नियम तोडऩे से बचें। उन्होंने कि नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर लिफ्ट का काम भी पूरा किया जा रहा है।
सरदार पटेल की स्मृति की थीम पर नडियाद स्टेशन का होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात गौरव यात्रा में नडियाद के दौरे के दौरान घोषणा की थी कि नडियाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली है और उनकी स्मृति की थीम पर नडियाद स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, यह काम भी भविष्य में तेजी से किया जाएगा।
इस अवसर पर विधानसभा के मुख्य सचेतक पंकज देसाई, पश्चिम रेलवे वडोदरा के मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / नडियाद स्टेशन पर रेलवे फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.