जामनगर में हिंदू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन हत्या के विरोध में जामनगर में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भरत फलिया के नेतृत्व में मालधारी (पशुपालन) समाज, हिन्दू समाज की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने, प्रकरण की गहन जांच कराने, हिन्दू समाज को भयमुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई है।
हत्या के आरोपियों को दिलाएं कड़ी सजा आणंद. अहमदाबाद जिले की धंधुका तहसील के मोढवाडा इलाके में गोली मारकर किशन भरवाड़ की हत्या में दो मौलवियों समेत सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की आणंद इकाई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया।
नडियाद में विहिप ने कलक्टर को दिया ज्ञापन आणंद. हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की ओर से खेड़ा जिला कलक्टर के.एल. बचाणी को नडियाद में ज्ञापन दिया।
राज्यपाल के नाम पर दिए गए ज्ञापन के अनुसार हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने, ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए इस्लामिक धर्म जनूनता नियंत्रित करने के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की गई।
धंधुका, राधनपुर की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग पालनपुर. विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की पालनपुर इकाई की ओर से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम पर ज्ञापन देकर धंधुका व राधनपुर की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई।
ज्ञापन के अनुसार धंधुका तहसील में मामूली-सी बात पर एक युवक की हत्या करना अत्यंत ही घृणित मामला है। इसी तरह राधनपुर तहसील के शेरगढ़ गांव में युवती पर जानलेवा हमला करने के मामले में दोनों गांवों के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
अल्पेश ने ठाकोर ने युवती से अस्पताल में की मुलाकात मेहसाणा. भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर ने पाटण जिले की राधनपुर तहसील के शेरगढ़ गांव में हमले में जख्मी हुई युवती हेतलबेन से मेहसाणा के निजी अस्पताल में मुलाकात की।