अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना वायरस की सतर्कतका के मद्देनजर प्रदेश में अधिक से अधिक व्यवस्थाएं करने के प्रयास जारी हैं। अब तक प्रदेश के चार महानगरोंं और जिला स्तर के अस्पतालों में5500 बेड की विशेष व्यवस्था कर ली गई है जबकि सरकारी और निजी समेत अस्पतालों में २७६१ वेंटीलेटर भी मौजूद हैं।
राज्य में प्रतिदिन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में होने वाली बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा की जाती है। रविवार को बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि ने बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि संभावित कोरोना वायरस के बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद में १२००, सूरत में ५००, वडोदरा में २५० एवं राजकोट में २५० विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी निजी और सरकारी अस्पतालों में ३३०० बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की स्थिति को गंभीर हालत से उबारने के लिए भी राज्य में २७६१ वेंटीलेटर की व्यवस्था कर ली गई है। इनमें १०६१ से अधिक सरकारी और अन्य निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। साथ ही एनजीओ व अन्य कुछ संस्थाएं भी अतिरिक्त वेंटीलेटर की व्यवस्था करने के लिए आगे आई हैं। उन्होंने यह भी कहा अस्पतालों में उपचार करने वाले चिकित्सा कर्मियों की सेफ्टी के लिए भी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से प्रतिदिन अच्छी गुणवत्ता के मास्क व अन्य साधनों की सप्लाई भी की जा रही है।
Hindi News / Ahmedabad / Corona : Gujarat के चार महानगरों समेत जिलों में 5500 विशेष बेड की व्यवस्था