अहमदाबाद

मदरसे में सर्वे करने गई टीम पर भीड़ ने किया हमला, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में मदरसों का सर्वे कराया जा रहा। यह मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या और वहां उपलब्ध सुविधाओं का पता लगाए जाने के लिए है।

सर्वेक्षण के इस काम में टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई। एक स्कूल प्रिंसिपल अपनी टीम के साथ मदरसे का सर्वे करने पहुंचे तब टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया।

अहमदाबादMay 21, 2024 / 04:00 pm

Khushi Sharma

मदरसे में सर्वे करने पहुंचे प्रिंसिपल पर भीड़ ने किया हमला

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से मिले आदेश के तहत गुजरात के 1,100 से ज्यादा मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। यह छात्रों की संख्‍या और उपलब्‍ध सुविधाओं का पता लगाने के लिए है। अहमदाबाद के भी कुल 205 मदरसे सर्वे की सूची में हैं। सर्वेक्षण के इस काम में सरकारी टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

     राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में मदरसे के सर्वेक्षण के लिए पहुंची टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। ड्यूटी पर सर्वे करने आए स्‍कूल प्रिंसिपल की बेरहमी  से पिटाई कर डाली। 
जब सर्वे टीम पहुंची तब मदरसा बंद था। इसी दौरान सर्वे टीम पर अहमदाबाद के दरियापुर की सुलतान सैयद मस्जिद के बाहर भीड़ ने घेराव कर हमला किया। वे लोग बताते रह गए कि वे सर्वे करने आए हैं, लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके साथ मारपीट करने लगे। घटना के बाद इस मामले के बारे में दरियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तब स्‍थानीय पुलिस एक्टिव हुई और छानबीन शुरू की।
पुलिस ने जांच के बाद कुछ लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, दंगा करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है। अन्य 5 आरोपित अभी फरार बताए गए हैं। क्राइम ब्रांच और दरियापुर पुलिस ने दरियापुर के अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रखा है।

मदरसे में किया जा रहा था सर्वे

अनमैप्ड मदरसों की मैपिंग करने के आदेश के बाद सर्वे किया जा रहा है। मदरसे में पढ़ते बच्चों का सामान्य स्कूल में पढ़ना जरूरी है या नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 7 मई को गुजरात के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। जिसके बाद सर्वे का काम शुरू किया गया। सर्वे के दौरान मदरसा संचालक की सारी जानकारी प्राप्त की जा रही है। मदरसा संचालन से जुड़ा हुआ ट्रस्ट सबकी जानकारी ली जा रही है। मदरसा में शिक्षकों को मिलने वाली सैलरी व बच्चों से वसूली जाने वाली फीस और मदरसे को दान में मिलने वाले रूपयों तक की जानकारी सर्वे के जरिए जुटा रहे हैं।

जान बचाकर भागे स्‍कूल प्रिंसिपल

श्रुति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप पटेल एक सरकारी कवायद के तहत शहर के दरियापुर इलाके में स्थित मदरसे में छात्रों की संख्या और उसके बुनियादी ढांचे के बारे में विवरण इकट्ठा करने गए थे।
मदरसा बंद होने के कारण टीम बाहर से ही इसकी तस्वीरें लेने लगी। लोगों के समूह को समझाने के बावजूद कि वह स्कूल प्रिंसिपल हैं और सरकारी आदेश के अनुसार तस्वीरें ले रहे हैं, उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि युवकों ने उनका मोबाइल फोन और दस्तावेज छीन लिए। हमला कर पिटाई की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली। वे किसी तरह मौके से भाग निकले। दरियापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक मामले में आगे की जांच जारी है।
 अहमदाबाद नगर निगम (AMC) शिक्षा समिति के अधिकारी लबधीर देसाई ने भी बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार ऐसे परिसरों का सर्वेक्षण किया गया था। प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल थे।

सर्वे टीम को सुरक्षा मिलनी चाहिए

सर्वे टीम में शामिल शिक्षक ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद हम यहां काम करने आए, लेकिन जिस तरह हम लोगों के साथ घटना घटी। ऐसे में सरकार का तरफ से हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। चुनाव का समय चल रहा है और आचार संहिता लगा हुआ है।  

Hindi News / Ahmedabad / मदरसे में सर्वे करने गई टीम पर भीड़ ने किया हमला, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.