अहमदाबाद

PM Modi in Gujarat: अपने ‘हीरे’ नरेन्द्र को आज आशीर्वाद देंगी हीराबा

-PM Narendra Modi, Mother Hiraba , Gandhinagar

अहमदाबादSep 17, 2019 / 01:46 am

Uday Kumar Patel

PM Modi in Gujarat: अपने ‘हीरे’ नरेन्द्र को आज आशीर्वाद देंगी हीराबा

अहमदाबाद. सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 138.68 मीटर की अपनी पूर्ण क्षमता तक भरने के ऐतिहासिक अवसर पर नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भाग लेने सोमवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री रूपाणी, डिप्टी सीएम पटेल व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनकी अगुवानी की। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया।
अपने 69वें जन्म दिन पर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी अपनी माता हीराबा का आशीर्वाद लेंगे। उनकी माता उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसण में रहती हैं। वे दो वर्ष पहले भी अपने जन्म दिन पर अपनी माता से मिलने आए थे।
गांधीनगर से वे केवडिया के लिए रवाना होंगे। केवडिया में मुख्य कार्यक्रम के बाद कई राज्य के वन विभाग और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लि. की ओर से जारी पर्यटन की योजनाओं का भी दौरा करेंगे। इसके तहत जंगल सफारी, इको टूरिज्म, कैक्टस गार्डन, एकता नर्सरी, पश्चिमी भारत का पहला रिवर राफ्टिंग प्वाइंट, न्यूट्रीशन पार्क, मिरर इमेज व अन्य शामिल हैं। मोदी के केवडिया के पास गरुडेश्वर में दत्त मंदिर में भी पूजा करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / PM Modi in Gujarat: अपने ‘हीरे’ नरेन्द्र को आज आशीर्वाद देंगी हीराबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.