गांधीनगर से वे केवडिया के लिए रवाना होंगे। केवडिया में मुख्य कार्यक्रम के बाद कई राज्य के वन विभाग और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लि. की ओर से जारी पर्यटन की योजनाओं का भी दौरा करेंगे। इसके तहत जंगल सफारी, इको टूरिज्म, कैक्टस गार्डन, एकता नर्सरी, पश्चिमी भारत का पहला रिवर राफ्टिंग प्वाइंट, न्यूट्रीशन पार्क, मिरर इमेज व अन्य शामिल हैं। मोदी के केवडिया के पास गरुडेश्वर में दत्त मंदिर में भी पूजा करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।