अहमदाबाद

Smriti Van in Kutch पीएम मोदी ने कच्छ में किया स्मृति वन का लोकार्पण

2001 में भूकंप में 12 हजार से ज्यादा दिवंगतों की स्मृति में निर्मित
कच्छ के भुज में 300 साल पुराने भुजिया डूंगर पर स्मृति वन
भूकंप की अनुभूति कराने वाला विशेष थियेटर भी निर्मित

अहमदाबादAug 28, 2022 / 11:59 pm

Rajesh Bhatnagar

Smriti Van in Kutch पीएम मोदी ने कच्छ में किया स्मृति वन का लोकार्पण

भुज. कच्छ 2001 में भूकंप में मृतकों की स्मृति में भुज में 300 साल पुराने भुजिया डूंगर पर 175 एकड़ जमीन पर निर्मित स्मृति वन भूकंप मेमोरियल व म्यूजियम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया।
कच्छ में विनाशकारी भूकंप के बाद देशभर में पहली बार गठित गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) की ओर से 357 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित स्मृति वन का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के साथ मेमोरियल की विभिन्न गैलरियों का अवलोकन किया।
पीएम मोदी ने पृथ्वी के सृजन व रचना के चरण, भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के उद्भव व असर, बचाव की प्रयुक्तियों, आपदाओं के बाद पुननिर्माण सहित बातों की जानकारी देने वाली गैलरियों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन गैलरियों में प्रदर्शित सूचना, प्रादर्श, प्रस्तुतियों को देखा।
आदि शंकराचार्य के श्लोक ‘सम्यक सरती इति संसार’ के भाव पर आधारित भूकंप म्यूजियम के संसार की उत्पत्ति व गति की विभावना समझाने वाली फिल्म भी मोदी ने देखी। उन्होंने स्मृति वन में निर्माणाधीन 50 चेकडैम में से अंजार के 8 चेकडैम देखे। चेकडैम की दीवारों पर 2001 के भूकंप में जान गंवाने वाले 12932 दिवंगतों के नाम सम्मिलित कर नेमप्लेट पर उनकी स्मृति को अमर किया गया है। ऐसी कुल 1020 नेमप्लेट पर दिवंगतों के गांव, तहसील व शहर के नाम की जानकारी लिखी है। वहां सन प्वाइंट पर दो दशक में नवनिर्मित भुज का भी पीएम मोदी ने अवलोकन किया।
3 लाख पौधे सहित मियावाकी वन, 10.2 किमी लंबा पाथ-वे भी

स्मृति वन में 3 लाख पौधे सहित मियावाकी वन, 10.2 किमी लंबा पाथ-वे और 3 सुविधा ब्लॉक,15 किमी की फोर्ट वाल, 1 किलो मेगावाट का सोलर प्लांट व आंतरिक सडक़ का भी पीएम मोदी ने लोकार्पण किया।

Hindi News / Ahmedabad / Smriti Van in Kutch पीएम मोदी ने कच्छ में किया स्मृति वन का लोकार्पण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.