अहमदाबाद

Ahmedabad: पेनी डॉग की मदद से पुलिस ने सुलझाई एक करोड़ की चोरी की गुत्थी

लोथल में नेशनल हेरिटेज कॉम्पलेक्स के पास जमीन के सौदे में मिली थी इतनी बड़ी राशि। गांव के 2 लोगों ने चुराई थी नकदी। कोठ पुलिस ने चंद दिनों में सुलझाई गुत्थी ।

अहमदाबादOct 17, 2024 / 10:31 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस के डॉग पेनी ने कोठ थाना क्षेत्र के सरगवाला गांव में हुई एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपए की नकदी चोरी करने वाले चोर जिस रास्ते से होकर गुजरे उस राह को बता दिया। जिसे ट्रैक करते हुए जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की मदद से मुखबिरों की सूचना पर कोठ पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के घर से चोरी हुई पूरी नकद राशि बरामद कर ली है। चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपी सरगवाला गांव के ही रहने वाले हैं। इनमें बुधा सोलंकी और विक्रम सोलंकी शामिल हैं।
कोठ थाने के पुलिस उप निरीक्षक पी एन गोहिल ने बताया कि एक करोड़ सात लाख 80 हजार जितनी बड़ी नकद राशि की चोरी होने से पूरे थाने की टीम, एलसीबी टीम को साथ लेकर जांच में जुटी थी। यह बड़ा मामला था। दीपावली के त्योहार के दौरान ग्रामीण इलाके जैसे क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी जिस प्रकार से हुई थी उसे देख लग रहा था कि कोई प्रोफेशनल चोर नहीं बल्कि करीब के व्यक्ति की ही इसमें लिप्त हैं। ऐसे में पूरे गांव में वॉच रखी गई, गश्त बढ़ाया, मुखबिर सक्रिय किए गए, चैकिंग की गई।

डॉग पेनी ने चोरों का रूट बताया, उससे मिली मदद

पीएसआई गोहिल ने बताया कि ग्रामीण पुलिस के डॉग पेनी के हैंडलर वालजीभाई सिंघल को मदद के लिए मौके पर बुलाया गया। डॉग ने चोरी करने आने व भागने वाले चोरों के रूट को बताया, उसने आरोपी के घर के 50-70 फीट तक पहुंचा दिया, जिससे जांच में मदद मिली। 30 शंकास्पद लोगों, 14 एमसीआर वाले व्यक्ति सहित 60 लोगों की पूछताछ की गई। उनके कॉल डिटेल को जांचा गया।

नेशनल हेरिटेज कॉम्पलेक्स के पास की जमीन के सौदे के थे पैसे

गोहिल ने बताया कि एक करोड़ की राशि सरगवाला गांव निवासी उदेसिंह सोलंकी को उनके परिवार की लोथल में नेशनल हेरिटेज कॉम्पलेक्स के पास की जमीन का सौदा करने के चलते मिली थी। इस बात से गांव के ये दोनों ही व्यक्ति बुधा और विक्रम परिचित थे। ऐसे में जब उदेसिंह गांव से बाहर गए तो दोनों आरोपियों ने उसके मकान की ईंटे निकालकर नकदी की चोरी कर ली।आपस में आधी-आधी बांट ली। यह नकदी दोनों के घरों से बरामद हुई है।

गृह राज्यमंत्री ने की सराहना

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कोठ पुलिस टीम और एलसीबी टीम की चंद दिनों में ही इस चोरी की गुत्थी सुलझाने पर सराहना की। उन्होंने डॉग पेनी व उसके हैंडलर की भी तारीफ की।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: पेनी डॉग की मदद से पुलिस ने सुलझाई एक करोड़ की चोरी की गुत्थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.