अहमदाबाद

बापूनगर के निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

परिजनों का चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम

अहमदाबादDec 01, 2024 / 11:27 pm

Omprakash Sharma

Kakadiya hospital

अहमदाबाद शहर के बापूनगर स्थित एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करने के बाद रविवार सुबह एक मरीज की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। परिजनों ने न्याय नहीं मिलने तक मृतक का शव लेने से भी इनकार कर दिया। यह ऑपरेशन भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत किया गया था। शहर में ख्याति अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद दो मरीजों की मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि स्थिति काकडिया अस्पताल में ऐसी घटना सामने आने से शहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है।शहरकोटड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक एम डी चंद्रावाडिया ने बताया कि अमराईवाडी क्षेत्र में रहने वाले अरविंद परमार (47) को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में लाया गया था। जांच करने पर उनके हार्ट की एक नली शत प्रतिशत और दो नली आंशिक रूप से ब्लॉक पाईं गईं, जिससे उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। स्टेंट डाले गए। ऑपरेशन के बाद वे बाहर लाने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया । होश आने के बाद परिजनों से बातचीत भी की। चाय भी पी। इसके करीब एक घंटे बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि अरविंद की जांच के बाद कहा गया कि ब्लॉकेज होने के चलते ऑपरेशन की जरूरत है। रविवार सुबह मरीज को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर से लाने के बाद मरीज को जब आईसीयू में ले जाया गया तो उसकी तबीयत ज्यादा खराब लग रही थी। चिकित्सकों ने भी गंभीर स्थिति की बात भी कही थी। अरविंद के हृदय पर सूजन आने से उसकी तबीयत गंभीर हो गई थी। इसके बाद मरीज की मौत हो गई। मृतक की पत्नी व भाई समेत परिजनों ने अस्पताल पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

परिजनों की मांग, न्याय मिले

अरविंद की मौत से परिजनों में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है और इसकी जांच की जाए। मौके पर पहुंचे अस्पताल के ट्रस्टी पूर्व विधायक वल्लभ काकडि़या को परिजनों ने घेर कर न्याय की मांग की है। इनका कहना है कि अस्पताल में लाने के दौरान मरीज की सामान्य स्थिति थी और ऑपरेशन के बाद मौत हो गई।

आकस्मिक मौत का मामला दर्ज, पैनल से पीएम

पीआई चंद्रावाडिया ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। यह मेडिकल लीगल केस है ऐसे में गुजरात मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के आरोपों को ध्यान में लिया है। उसके तहत मृतक का डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / बापूनगर के निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.