अहमदाबाद

असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पुन: बहाल, समय पर हुई रवाना

जावर-खारवाचांदा रेल खंड पर ओडा पुल पर डेटोनेटर से विस्फोट
ट्रैक पर पड़ी थी दरार, नट-बोल्ट व लोहे की चादर उखड़ी

अहमदाबादNov 14, 2022 / 11:10 pm

Rajesh Bhatnagar

ट्रेन संख्या 19704 असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को असारवा से उदयपुर के लिए सोमवार सुबह निर्धारित समय पर रवाना किया गया।

अहमदाबाद. अहमदाबाद के असारवा से राजस्थान के उदयपुर के बीच रेल यातायात पुन: बहाल कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 19704 असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को असारवा से उदयपुर के लिए सोमवार सुबह निर्धारित समय पर रवाना किया गया।
अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में जावर-खारवाचांदा रेल खंड के बीच रेल लाइन पर दरार के कारण रविवार को रेल यातायात बाधित हुआ था। रेल लाइन पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए रेल ट्रैक को निर्धारित समय पर ठीक कर लिया है।
एनआईए की टीम भी जुटी जांच में

गौरतलब है कि जावर-खारवाचांदा रेल खंड के बीच ओडा पुल पर शनिवार देर रात डेटोनेटर का उपयोग कर किए गए विस्फोट के बाद रेल लाइन पर दरार पड़ गई थी, कुछ नट-बोल्ट खुले मिले थे और रेलवे ट्रैक पर बिछी लोहे की चादर उखड़ गई थी। आरपीएफ, एफएसएल के साथ एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंची थी।
मरम्मत के बाद पहले निकली मालगाड़ी

जांच कार्य पूरा करने की जानकारी दिए जाने के बाद ट्रैक की मरम्मत की गई। गाडिय़ों के संचालन को बहाल करने के लिए आरपीएफ की ओर से स्वीकृति मिलने पर सोमवार सुबह मालगाड़ी को ट्रैक से निकाला गया। इससे पहले रविवार सुबह असारवा से रवाना हुई ट्रेन को डूंगरपुर में रद्द कर दिया गया था, वापसी में डूंगरपुर से रविवार रात को रवाना होकर ट्रेन असारवा पहुंची थी।

Hindi News / Ahmedabad / असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पुन: बहाल, समय पर हुई रवाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.