एनआईए की टीम भी जुटी जांच में गौरतलब है कि जावर-खारवाचांदा रेल खंड के बीच ओडा पुल पर शनिवार देर रात डेटोनेटर का उपयोग कर किए गए विस्फोट के बाद रेल लाइन पर दरार पड़ गई थी, कुछ नट-बोल्ट खुले मिले थे और रेलवे ट्रैक पर बिछी लोहे की चादर उखड़ गई थी। आरपीएफ, एफएसएल के साथ एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंची थी।
मरम्मत के बाद पहले निकली मालगाड़ी जांच कार्य पूरा करने की जानकारी दिए जाने के बाद ट्रैक की मरम्मत की गई। गाडिय़ों के संचालन को बहाल करने के लिए आरपीएफ की ओर से स्वीकृति मिलने पर सोमवार सुबह मालगाड़ी को ट्रैक से निकाला गया। इससे पहले रविवार सुबह असारवा से रवाना हुई ट्रेन को डूंगरपुर में रद्द कर दिया गया था, वापसी में डूंगरपुर से रविवार रात को रवाना होकर ट्रेन असारवा पहुंची थी।