अहमदाबाद

Brain Attack : भारत में हर 20 सेकण्ड में एक को स्ट्रोक, एक दशक में 100 फीसदी वृद्धि

जायडस अस्पताल में स्ट्रोक निवारण के लिए विशेष क्लीनिक शुरू
 
 

अहमदाबादMay 13, 2022 / 10:34 pm

Omprakash Sharma

Dr. Arvind Sharma

अहमदाबाद. India भारत में हर 20 seconds सेकण्ड में भारत का एक नागरिक स्ट्रोक से पीडि़त होता है। दिन प्रतिदिन Brain Stroke ब्रेन स्ट्रोक की समस्या बढ़ रही है। Ahmedabad Zydus Hospital अहमदाबाद जायडस हॉस्पिटल में पिछले दिनों stroke स्ट्रोक (Brain Attack) रोकथाम clinic क्लीनिक एवं अत्याधुनिक robotic stroke rehabilitation रोबोटिक स्ट्रोक रिहेबिलिटेशन Center सेंटर शुरु हुआ है। इस मौके पर सीनियर senior neurologist
न्यूरोलॉजिस्ट तथा Secretary of Indian Stroke Association इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन के सचिव Dr. Arvind Sharma डॉ. अरविंद शर्मा ने यह जानकारी दी।
डॉ. शर्मा के अनुसार पिछले एक दशक में brain stroke ब्रेन स्ट्रोक के 100 फीसदी मामले बढ़े हैं। हर वर्ष भारत में 18 लाख लोग स्ट्रोक से पीडि़त होते हैं, जो कुल रुग्णता का 30 फीसदी है। स्ट्रोक या brain attack ब्रेन अटैक तब होता है जब Brain मस्तिष्क में Blood रक्त का संचार विफल होने लगता है। हालांकि उनका कहना है कि देश में Stroke स्ट्रोक का बोझ जैसे जैसे बढ़ा है वैसे वैसे देखभाल प्रणालिया भी तेजी से विकसित हुई हैं। इस समस्या को लेकर जागरुकता, रोकथाम, ट्राइएज, उपचार और पुनर्वास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
मरीजों में से 9 से 12 फीसदी को ही स्ट्रोक का एक्यूट उपचार मिलता है, शेष को स्ट्रोक के पुनर्वास की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि जायडस अस्पताल में शुरू किए गए विशेष क्लीनिक उन लोगों के लिए एक patient clinic आउट पेशेंट क्लीनिक है, जिन्हें हाल ही में स्ट्रोक या ट्रासिएंट इस्किमिक अटैक (टीआईए) के लक्षण मिले हैं, या उन्हें TIA टीआईए या Stroke स्ट्रोक होने का खतरा होता है।

Hindi News / Ahmedabad / Brain Attack : भारत में हर 20 सेकण्ड में एक को स्ट्रोक, एक दशक में 100 फीसदी वृद्धि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.