21 से मिलना शुरू होंगे पिन नंबर, रजिस्ट्रेशन भी बीफार्म,डीफार्म में प्रवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक की राज्यभर की चुनिंदा 136 शाखाओं से 21 मई से पिन नंबर मिलना शुरू होंगे। जिसकी मदद से विद्यार्थी 21 मई से लेकर चार जून तक पिन नंबर भी खरीद सकते हैं और रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे।